New Rules Alert: 1 मई 2025 से देश में कई बड़े नियम बदलने जा रहे हैं, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालेंगे. ये बदलाव रसोई गैस की कीमत, एटीएम से पैसे निकालने, रेलवे टिकट बुकिंग, और बैंकिंग सेवाओं से जुड़े हैं. आइए, इन 5 बड़े बदलावों को आसान भाषा में समझते हैं ताकि आप पहले से तैयार रह सकें.
ADVERTISEMENT
1. रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें
हर महीने की तरह, 1 मई 2025 को भी तेल कंपनियां रसोई गैस (14 किलो) और कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) की कीमतों को अपडेट करेंगी. पिछले महीने रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि कमर्शियल सिलेंडर सस्ता हुआ था. इस बार लोग उम्मीद कर रहे हैं कि रसोई गैस के दाम कम हों, जिससे घर का बजट थोड़ा राहत पाए.
2. सीएनजी, पीएनजी और हवाई ईंधन के दाम
1 मई से सीएनजी, पीएनजी, और हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में बदलाव हो सकता है. तेल कंपनियां हर महीने इनके दाम अपडेट करती हैं. अगर सीएनजी के दाम बढ़ते हैं, तो गाड़ी चलाने का खर्च बढ़ेगा. पीएनजी महंगी होने से घरेलू गैस बिल पर असर पड़ेगा. साथ ही, हवाई ईंधन के दाम बढ़ने से हवाई यात्रा की टिकटें महंगी हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रेन लेट होने और टिकट कैंसिल होने पर क्या आपको पता है रिफंड के नियम? जानें सबकुछ
3. एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा
अगर आप एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो 1 मई से ज्यादा शुल्क देना पड़ सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने की अनुमति दी है. इसका मतलब है कि अगर आप अपने बैंक के अलावा किसी दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो हर बार ज्यादा चार्ज लगेगा. उदाहरण के लिए, HDFC बैंक ने बताया कि फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर शुल्क 21 रुपये + टैक्स से बढ़कर 23 रुपये + टैक्स हो जाएगा. बैलेंस चेक करने का शुल्क भी 6 रुपये से बढ़कर 7 रुपये होगा.
4. रेलवे टिकट बुकिंग के नए नियम
1 मई 2025 से भारतीय रेलवे के टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव हो रहा है. अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा. यानी, आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर या AC कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा, एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है. इसका मतलब है कि आप अब सिर्फ 60 दिन पहले तक टिकट बुक कर पाएंगे.
5. ‘वन स्टेट-वन RRB’ योजना लागू
1 मई से 11 राज्यों में ‘One State-One RRB’ योजना शुरू हो रही है. इसके तहत हर राज्य में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा. इससे बैंकिंग सेवाएं बेहतर होंगी और ग्राहकों को ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी. यह योजना उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में लागू होगी.
इन बदलावों से कैसे निपटें?
- बजट बनाएं: गैस, सीएनजी, और हवाई यात्रा की कीमतों पर नजर रखें और खर्चों को नियंत्रित करें.
- डिजिटल पेमेंट: एटीएम चार्ज से बचने के लिए UPI या ऑनलाइन पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल करें.
- रेलवे यात्रा: टिकट जल्दी बुक करें और जनरल कोच के लिए तैयार रहें.
- बैंकिंग सेवाएं: अपने बैंक से नए नियमों और सुविधाओं की जानकारी लें.
ये बदलाव आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए, पहले से जानकारी रखें और अपने खर्चों को इनके हिसाब से प्लान करें.
यह खबर भी पढ़ें: अब जरूरी दस्तावेज हमेशा जेब में, बस क्लिक में Digilocker से डॉक्यूमेंट्स पाएं कहीं भी, कभी भी !
ADVERTISEMENT