IRCTC Tips: ट्रेन टिकट बुक करने के बाद भी इन 5 स्टेप से बदल सकते हैं Boarding Station, जानें पूरा प्रोसेस

सौरव कुमार

IRCTC Tips: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ई-टिकट पर बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा शुरू की है. यदि किसी कारणवश आपको अपने यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव करना है, तो यह IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है. भारतीय रेलवे ये हर तरह से सुनिश्चित करता है कि यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार से कोई भी परेशानी नहीं हो. इसी कड़ी में एक सुविधा ये है जिसमें आप टिकट बुक करने के बाद भी उसका बोर्डिंग स्टेशन(जहां से आप ट्रेन में चढ़ेंगे) बदलने की सुविधा भी शामिल है.

अगर आपने ट्रेन टिकट बुक कर लिया है, लेकिन किसी कारणवश आपको अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलना है, तो भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के माध्यम से यह आसानी से किया जा सकता है. साथ ही आप ऑफलाइन माध्यम से भी बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें और नियम लागू होते हैं. आइए इस स्टेप बाय स्टेप गाइड में जानते हैं इस सुविधा का उपयोग कैसे करें और किन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें...

बोर्डिंग स्टेशन बदलने की प्रक्रिया

ट्रेन टिकट की बोर्डिंग बदलने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके है. आइए विस्तार से जानते हैं इसे: 

यह भी पढ़ें...

ऑनलाइन तरीका (ई-टिकट के लिए)

  • Step 1: IRCTC वेबसाइट या मोबाइल एप पर लॉगिन करें: सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर जाएं और अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • Step 2: बुकिंग हिस्ट्री देखें: लॉगिन करने के बाद "My Account" में जाएं, फिर "My Transactions" और "Booked Ticket History" पर क्लिक करें.
  • Step 3: टिकट चुनें: जिस टिकट का बोर्डिंग स्टेशन बदलना है, उसे चुनें और "Change Boarding Point" बटन पर क्लिक करें.
  • Step 4: नया स्टेशन चुनें: आपके सामने ट्रेन के रूट में आने वाले सभी स्टेशनों की सूची दिखाई देगी. अपनी पसंद का नया बोर्डिंग स्टेशन चुनें.
  • Step 5: कन्फर्म करें: स्टेशन चुनने के बाद सिस्टम आपसे कन्फर्मेशन के लिए पूछेगा. "OK" पर क्लिक करें.

बोर्डिंग स्टेशन सफलतापूर्वक बदल जाने पर आपको स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी अपडेटेड बोर्डिंग पॉइंट का मैसेज आएगा.

ये भी पढ़ें: IRCTC Refund Rules: सेकेंड एसी की टिकट चार्ट बनने के बाद भी रह गई RAC! क्या वापस होगा पैसा?

ऑफलाइन तरीका (काउंटर टिकट के लिए)

अगर आपने रेलवे काउंटर से टिकट बुक किया है, तो आप चार्ट तैयार होने से पहले स्टेशन पर जाकर बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. इसके लिए आपको टिकट की प्रति और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ स्टेशन मास्टर या रिजर्वेशन काउंटर पर संपर्क करना होगा. एक ओटीपी आपके मोबाइल पर भेजा जाएगा, जिसके बाद नया बोर्डिंग स्टेशन चुना जा सकता है.

बोर्डिंग स्टेशन बदलने के नियम और शर्तें

समय सीमा: बोर्डिंग स्टेशन का परिवर्तन ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 24 घंटे पहले किया जा सकता है.

कितनी बार बदल सकते हैं: बोर्डिंग स्टेशन केवल एक बार बदला जा सकता है.

विशेष स्थितियां: यदि यात्री ने बोर्डिंग स्टेशन बदल लिया है, तो वह मूल बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने का अधिकार खो देता है. यदि वह मूल स्टेशन से चढ़ता है, तो उसे मूल और नए बोर्डिंग स्टेशन के बीच का किराया और जुर्माना देना होगा.

टिकट की स्थिति: बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा केवल कन्फर्म या RAC (Reservation Against Cancellation) टिकट पर उपलब्ध है. वेटलिस्टेड टिकट पर यह सुविधा लागू नहीं होती.

नया स्टेशन: नया बोर्डिंग स्टेशन उसी रूट पर होना चाहिए जहां ट्रेन रुकती हो.

निषेध: निम्नलिखित मामलों में बोर्डिंग स्टेशन का परिवर्तन संभव नहीं है:

  • टिकट जब्त हो गई हो.
  • VIKALP विकल्प चुना गया हो.
  • I-Ticket बुक किया गया हो.
  • करंट बुकिंग टिकट हो.

यह खबर भी पढ़ें: रेलवे टिकट कैंसिलेशन और रिफंड पॉलिसी, पैसा कटेगा या वापस मिलेगा? यहां जानिए सब कुछ

    follow on google news
    follow on whatsapp