Train Ticket Price Hike: भारतीय रेल से सफर करने वाले करोड़ों यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. रेलवे ने अपने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकट के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. ये बढ़ा हुआ नया किराया 26 दिसंबर 2025 से पूरे देश में लागू हो जाएगा. इसमें लंबी दूरी की यात्रा तय करने वाले यात्रियों को पहले के मुकाबले अधिक पैसे देने होंगे. हालांकि, कम दूरी की यात्रा करने वालों को इसमें राहत दी गई है.
ADVERTISEMENT
रेलवे के अनुसार अनुसार, ऑर्डिनरी क्लास में 215 किलोमीटर से कम की यात्रा करने पर किराये में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन अगर यात्रा 215 किलोमीटर से अधिक है तो ऑर्डिनरी क्लास में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से चार्ज देना होगा. वहीं, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी (Non-AC) और एसी (AC) कोच के लिए किराये में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है.
रेलवे को होगा 600 करोड़ रुपये का फायदा
ट्रेन के किराये में की गई इस बढ़ोतरी से भारतीय रेलवे के खजाने में भारी इजाफा होने की उम्मीद है. रेलवे के अनुमान के मुताबिक, इससे उसे 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होगी. उदाहरण के तौर पर देखें तो अगर कोई यात्री नॉन-एसी ट्रेन से 500 किलोमीटर का सफर तय करता है तो उसे अब पुराने किराये की तुलना में 10 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे.
इतना बढ़ जाएगा दिल्ली से पटना का किराया
बढ़े हुए किराए को एक उदाहरण से समझते हैं. जैसे दिल्ली से पटना की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर दूर है. अगर आप बढ़े हुए किराए के बाद दिल्ली से पटना की यात्रा करते हैं तो 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी के हिसाब से आपको 20 रुपये अधिक देना होगा. बता दें कि यहां पर हमने राजधानी ट्रेन काे उदाहरण के तौर पर लिया है. इसमें थर्ड एसी का किराया 2395 रुपये है. यानी 26 दिसंबर 2025 के बाद Delhi-Patna Train Ticket Price अब 2215 रुपये हो जाएगा.
एक ही साल में दूसरी बार बढ़े दाम
गौरतलब है कि रेलवे ने इस साल किराये में ये दूसरी बार बढ़ोतरी की है. इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी रेलवे ने किराये में बढ़ाेतरी की थी. उस समय भी मेल-एक्सप्रेस के लिए 1 पैसा और एसी क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की थी. वही अब छह महीने बाद एक बार फिर दिसंबर के अंत में दोबारा किराया बढ़ाकर यात्रियों जेब ढीली की गई है.
ये भी पढ़ें: भोपाल से दिल्ली जाने पर 16 रुपए देने होंगे ज्यादा, रेलवे ने प्रति किलोमीटर 1 से 2 पैसे बढ़ाया किराया
ADVERTISEMENT

