जम्मू-कश्मीर की युवती ने रायबरेली में किया निकाह, इधर पुलिस के पास पहुंचे शख्स ने बता दी दुल्हन की असली कहानी!

जम्मू कश्मीर की रहने वाली युवती ने रायबरेली के युवक से फेसबुक पर दोस्ती की. दोस्ती आगे बढ़ी और ये प्यार में बदल गई. मामला शादी तक पहुंच गया.  सोमवार को दोनों का निकाह भी हो गया.

NewsTak
तस्वीर: यूपी तक.

बृजेश उपाध्याय

• 04:20 PM • 10 Jan 2025

follow google news

रायबरेली में एक युवक की धूमधाम से शादी हुई. शादी के बाद अब वलीमा की तैयारियां हो रही थीं उसी बीच कांड हो गया. पुलिस के पास एक युवक पहुंच गया और उसने दुल्हन की कहानी बता दी. मामले में पुलिस ने दुल्हन से पूछताछ की. अब पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है. 

Read more!

जम्मू कश्मीर की रहने वाली युवती ने रायबरेली के युवक से फेसबुक पर दोस्ती की. दोस्ती आगे बढ़ी और ये प्यार में बदल गई. मामला शादी तक पहुंच गया.  सोमवार को दोनों का निकाह भी हो गया. जब इसकी सूचना पहले पति तक पहुंची तो वो रायबरेली आया और पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाई. उसने बताई युवती की पूरी कहानी.

शादी के बाद FB पर युवक से हुआ प्यार  

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली अबिरल ने साल 2017 में एक युवक विनोद कुमार से आर्य मंदिर में शादी रचाई. युवक विनोद पंजाब के मोहाली जिले के ढकोली थाना क्षेत्र के पाईन होम्स का रहने वाला है. इधर अबिरल की मुलाकात फेसबुक पर रायबरेली जिले के डीह निवासी डॉ. फैजान अहमद से हुई. ये मुलाकात पहले दोस्ती में फिर प्यार में बदल गई. बात एक साथ जीने-मरने तक आई तो अबिरल अपने पति को छोड़कर प्रेमी से मिलने दिसंबर 2024 में रायबरेली आ गई. उसने बीते सोमवार को निकाह कर लिया और बुधवार को वलीमा भी हो गया. 

पूछताछ में युवती ने दिया ये जवाब 

जब पुलिस ने युवती अबिरल से पूछताछ की तो उसने कहा कि वो अब अपने दूसरे शौहर के साथ रहना चाहेगा. यानी वो रायबरेली में रहना चाहेगी. इधर पहले पति ने आरोप लगाया है कि अबिरल अपने साथ पांच लाख का सोना, एक मोबाइल और दो लाख की नकदी लेकर आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें: 

UP: भिखारी पर आया 6 बच्चों की मां का दिल? फरार हुई पत्नी वापस आई तो खुद बयां कर दी पूरी कहानी
 

    follow google news