UP: भिखारी पर आया 6 बच्चों की मां का दिल? फरार हुई पत्नी वापस आई तो खुद बयां कर दी पूरी कहानी

बृजेश उपाध्याय

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र की ये घटना काफी चर्चा में रही. चर्चा इस बात की थी कि 6 बच्चों की मां भिखारी के प्यार में पड़ गई.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: AI
social share
google news

बॉलीवुड का ये गाना तो आपने सुना ही होगा...'दिल तो है दिल..दिल का ऐतबार क्या कीजै..आ गया जो किसी पे प्यार क्या कीजै.' ऐसा ही कुछ हो गया था उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में. जब तक पत्नी फरार थी तब तक की कहानी तो यही थी. पुलिस में शिकायत भी पति ने इसी आधार पर कराया था. पर अब वो 36 साल की महिला वापस आ चुकी है. उसने पति के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. उसने बता दी है 6 बच्चों और पति को छोड़कर भागने की पूरी कहानी. 

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र की ये घटना काफी चर्चा में रही. चर्चा इस बात की थी कि 6 बच्चों की मां भिखारी के प्यार में पड़ गई. प्यार इस कदर हो गया कि वो अपने बच्चों और पति को छोड़कर घर से कैश लेकर फरार हो गई. फिर तो कयास लगाए जाने लगे कि मामला दिल दा है. अब 36 साल की महिला भिखारी के साथ अपना घर बसाएगी. पति ने थाने में भिखारी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी. पुलिस मामले की जांच भी करने लग गई. इसी बीच महिला अपने घर वापस आ गई. 

महिला ने बता दी पूरी कहानी 

इधर कयासों के बीच महिला वापस आ गई. वापस आते ही जब उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को सुना तो झट से खारिज कर दी. दरअसल महिला अनायास ही नहीं आई. जब उसे पता चला कि पति ने उसके खिलाफ भिखारी के साथ भागने का आरोप लगाया तो वो  खुद हरपालपुर थाने में आ गई और पति के आरोपों को खारिज कर दिया. 

यह भी पढ़ें...

महिला ने बताया कि उसका पति उसके साथ आए दिन-मारपीट करता है. अक्सर गाली-गलौच करने से परेशान होकर अपने रिश्तेदार के पास चली गई थी.  उसने बताया कि जब उसे पता चला कि पति उसपर भिखारी के साथ भागने का आरोप लगा रहा तो वो तुरंत वापस आ गई.

पति ने बताई थी पत्नी की ये प्रेम कहानी 

पति ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी इलाके के भिखारी नन्हे पंडित के साथ फरार हो गई है. नन्हे अक्सर भीख मांगने आता था और पत्नी का हाथ देखकर भविष्य बताता था. पति ने आरोप लगाया था कि पत्नी 3 जनवरी को घर का सामान और कपड़ा खरीदने निकली थी. वो घर से एक लाख 60 हजार नकदी और कुछ जेवर लेकर चली गई थी. मामले में हरदोई पुलिस ने भी ट्विट कर महिला के भिखारी के साथ भागने की घटना को गलत और भ्रामक बताया और महिला के आरोपों पर आगे जांच की बात कही. 

हरदोई पुलिस ने ये कहा 

यह भी पढ़ें: 

 

    follow on google news