Kanpur snake viral video: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने का मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार को नशे में धुत एक सपेरे ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान सपेरे ने कभी सांप को लोगों की तरफ बढ़ाया तो कभी दुकानों में घुसने की कोशिश की. इस बीच उसने सांप को एक महिला कॉन्स्टेबल की तरफ भी फेंक दिया.
ADVERTISEMENT
ये पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर इलाके का बताया जा रहा है. सपेरे की इस हरकत की वजह से आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.जब दुकान वालों ने इसका विराध किया तो सपेरा वहां रफूचक्कर हो गया.अब ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
नशे में धुत सपेरा हाथ में लेकर घुमा सांप
जानकारी के अनुसार, सपेरे नशे में धुत था. उसे इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि वो क्या कर रहा है. ऐसे में उसने अपना सांप रखने वाला पिटारा खाेला और जिंदा सांप को बाहर निकाल लिया. वो सांप को हाथ में लेकर सड़क पर घुमने लगा, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
दुकानों में सांप लेकर घुसने लगा सपेरा
इस बीच सपेरा सांप को हाथ में लिए दुकानों की ओर बढ़ने लगा. यहां लोग चाय पी रहे थे. ऐसे में जब उन्होंने सपेरा के पास सांप देखा तो वो घबरा गए और वहां से हटने लगे. इस दौरान दुकानदारों ने सपेरे को रोकने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो वहां से हटने को तैयार नहीं हुआ. ऐसे में दुकानदारों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया.
महिला पुलिसकर्मी पर फेंका सांप
वहीं, सपेरा गुस्से से दुकान से बाहर आ गया और चौराहे की तरफ बढ़ा. इस बीच वो चौराहे पर खड़ी महिला पुलिसकर्मी के पास पहुंचा और उस पर सांप को उछाल दिया. सांप को अपनी तरफ आते देख महिला कॉन्स्टेबल घबराकर दौड़ पड़ी. इसके बाद सपेरे ने सांप को एक अन्य पुलिसकर्मी की ओर बढ़ाया ऐसे में वो भी डर के मारे वहां से बाइक छोड़कर भाग गया.
युवक को पकड़कर उसके गले में लपेट
इस बीच स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब सपेरे ने एक युवक को पकड़कर उसके गले में सांप लपेट दिया. इससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया. ऐसे होते देख सपेरे ने सांप को पिटारे में डाला और मौके से चुपचाप फरार हो गया.
यहां देखें वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT