Lucknow Viral Video : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक ऑडी कार में आग लगने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह मामला लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित पलासियो मॉल के सामने का बताया जा रहा है. आसपास मौजूद लोगों के अनुसार, जिस दौरान यह घटना हुई उस समय कार स्पीड में चल रही थी. इसी बीच उसमें से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी आग की लपटों से घिर गई. घटना के दौरान मौके पर हड़कंप मच गया. इसी बीच कुछ लोगों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
बड़ा हादसा टला, आग पर पाया काबू
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी तुरंत फायर डिपार्टमेंट को दी गई. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, गनीमत रही कि समय रहते कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई. दौनिक भास्कर रिपोर्ट के अनुसार, ऑडी कॉर Audi SE मॉडल की बताई जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत 45 से 50 लाख के बीच है.
घटना का वीडियो हुआ वायरल
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. इस बीच अब पुलिस कार के मालिक से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटा रही है. आपको बता दें कि इस घटना से शहीद पथ पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. ऐसे में कार को जलता देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यहां देखें घटना का वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें: UP PET Exam देने जा रहीं थी छात्राएं, रास्ते में स्कूटी हुई खराब…फिर UP पुलिस ने ऐसे पहुंचाया एग्जाम सेंटर!
ADVERTISEMENT