UP PET Exam देने जा रहीं थी छात्राएं, रास्ते में स्कूटी हुई खराब…फिर UP पुलिस ने ऐसे पहुंचाया एग्जाम सेंटर! वीडियो वायरल
UP PET Exam 2025: हापुड़ में परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं की स्कूटी रास्ते में खराब हो गई थी. ऐसे में हापुड़ पुलिस ने उन्हें अपनी गाड़ी से समय पर एग्जाम सेंटर तक पहुंचाया. इस पर दोनों छात्राओं ने पुलिस का आभार जताया और उन्हें धन्यवाद कहा.
ADVERTISEMENT

UP PET Exam 2025: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से पुलिस का एक अलग चेहरा देखने को मिला. दरअसल, PET का एग्जाम देने जा रही दो छात्राओं की स्कूटी अचानक रास्ते में खराब हो गई. स्कूटी खराब होने से दोनों छात्राओं को समय पर एग्जाम सेंटर तक पहुंचने की चिंता सताने लगी.
इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रहे हापुड़ थाना देहात के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने बिना देर किए दोनों छात्राओं को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर एग्जाम सेंटर तक पहुंचाया. इस मदद की वजह से दोनों छात्राएं समय पर एग्जाम दे सकीं. यहीं नहीं उन्हाेंने बाद में स्कूटी भी सही करवाई.
यूपी पुलिस का जताया आभार
बुलंदशहर की दो छात्राओं की स्कूटी हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में अचानक खराब हो गई.एग्जाम देने के बाद छात्राओं ने यूपी पुलिस और विजय कुमार गुप्ता का का आभार जताया और उन्हें धन्यवाद कहा. छात्राओं का कहना है कि अगर पुलिस ने मदद न की होती तो वे आज PET का एग्जाम नहीं दे पातीं. छात्राओं ने बताया उनका PET एग्जाम का सेंटर एलएन पब्लिक स्कूल में था. ऐसे जब वे शनिवार को बुलंदशहर से सेंटर पर एग्जाम देने जा रही थीं तो रास्ते में उनकी स्कूटी खराब हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
देखें, छात्राओं ने पुलिस को क्या कहा
दो शिफ्टों में को रहे हैं एग्जाम
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में PET का एग्जाम शनिवार और रविवार को प्रतिदिन दो-दो शिफ्टों में आयोजित की जा रही हैं. हापुड़ जिले में ये एग्जाम 15 केंद्रों पर हो रही है. इसके लिए कुल 29,376 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. एग्जाम में नकल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
यहां देखें पुलिस का वीडियो
ये भी पढ़ें: यूपी में धीमी हुई मानसून की रफ्तार, अगले 3 दिनों उमस भरी गर्मी का अनुमान, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम