अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और नई कार या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अब थोड़ी और जेब ढीली करनी पड़ सकती है. अब राज्य में दोपहिया और चारपहिया वाहन खरीदना महंगा होने वाला है. मंगलवार को योगी सरकार ने नई गाड़ियों पर लगने वाले वन टाइम टैक्स में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. टैक्स से होने वाली आमदनी से सरकार नुकसान की भरपाई की उम्मीद जता रही है.
ADVERTISEMENT
10 लाख से ज्यादा की गाड़ियों पर बड़ा टैक्स
ऐसे में अगर आप 10 लाख रुपये से अधिक कीमत की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब आपको 10% की बजाय 11% टैक्स चुकाना होगा. वहीं, दोपहिया वाहनों की बात करें तो 40 हजार रुपये से कम कीमत वाली बाइक्स पर टैक्स दर 7% ही रहेगी, लेकिन इससे महंगी बाइक्स पर टैक्स 8% से बढ़ाकर 9% कर दिया गया है.जिससे वाहन खरीदने की कुल लागत में इजाफा होगा.
जानकारी के अनुसार, सरकार को इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही छूट के कारण करीब 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था. टैक्स बढ़ाकर सरकार को अब 412 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी की उम्मीद है. हालांकि, टैक्सी (चार पहिया) वाहनों पर परिवहन टैक्स में कटौती की गई है. जिससे इस सेक्टर को बढ़ावा मिल सके.
10 साल बाद की गई बढ़ोतरी
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में राजस्व बढ़ाने और परिवहन विभाग के कर ढांचे में संशोधन के लिए उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम, 1997 की धारा 4(1) के तहत नई अधिसूचना लाने का प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में पेश किया गया. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस पर जानकारी देते हुए कहा कि निजी हल्के वाहनों पर रोड टैक्स में यह बढ़ोतरी लगभग 10 साल बाद की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में अब भी रोड टैक्स की दरें कम हैं.
यहां देखें रोड टैक्स दरों में बदलाव:
वाहन श्रेणी | | अब का टैक्स दर |
₹40,000 तक के दोपहिया वाहन | 7% | 7% |
₹10 लाख से कम कीमत की नॉन-एसी कार | 7% | |
₹10 लाख से कम कीमत की एसी (वातानुकूलित) कार | 8% | |
₹10 लाख से अधिक कीमत की चार पहिया वाहन | | 11% |
बार बार नहीं लगाने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर
बता दें कि 7.50 टन से अधिक भार वाले मालवाहक वाहनों पर अब तिमाही टैक्स की जगह एकमुश्त टैक्स लिया जाएगा. इस बदलाव से वाहन मालिकों को बार बार परिवहन विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. हालांकि, टैक्स की दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
आमदनी से नुकसान की भरपाई की उम्मीद
उत्तर प्रदेश में वर्तमान में लगभग 4.82 करोड़ वाहन रजिस्टर्ड हैं और हर साल औसतन 30 से 32 लाख नए वाहन सड़कों पर उतरते हैं. टैक्स दरों में बढ़ोतरी के बाद परिवहन विभाग को करीब 415 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राजस्व मिलने की संभावना है. इस बढ़ी हुई आमदनी से इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दी जा रही छूट के कारण होने वाले लगभग 1000 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई होगी.
इन राज्यों में सस्ता है रोड टैक्स
राज्य | शहर | रोड टैक्स (Tax) |
| शिमला | - 1.0 लीटर तक: 2.5% - 1.0 लीटर से अधिक: 3% |
चंडीगढ़ | केंद्र शासित प्रदेश | सामान्यतः 6% तक विशेष श्रेणियों के लिए: 0% |
हरियाणा | गुरुग्राम | 5% से 10% |
ये भी पढ़िए: अलीगढ़: शादी से 9 दिन पहले दूल्हे के साथ फरार हुई दुल्हन की मां...ऐसे शुरू हुई दोनों की लव-स्टोरी!
ADVERTISEMENT