अलीगढ़: शादी से 9 दिन पहले दूल्हे के साथ फरार हुई दुल्हन की मां...ऐसे शुरू हुई दोनों की लव-स्टोरी!

NewsTak

Aligarh: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती, और ये बात अलीगढ़ में एक हैरान करने वाली घटना ने सच साबित कर दी. यहां एक दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ शादी से ठीक 9 दिन पहले भाग गया. दोनों के बीच अफेयर चल रहा है जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी.

ADVERTISEMENT

BRIDE
BRIDE
social share
google news

Aligarh: कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती, और ये बात अलीगढ़ में एक हैरान करने वाली घटना ने सच साबित कर दी. यहां एक दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ शादी से ठीक 9 दिन पहले भाग गया. दोनों के बीच अफेयर चल रहा है जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. लेकिन अब ये खबर इलाके में आग की तरह फैल गई है. दुल्हन सदमे में है, वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मडराक थाना क्षेत्र में हुआ अनोखा वाकया

यह चौंकाने वाला मामला अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ गायब हो गई. 16 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी उसी लड़के से होने वाली थी. शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन अब घर दुल्हन की मां गायब है. महिला अपने साथ ढाई लाख रुपये नकद और लाखों के सोने-चांदी के गहने भी ले गई. अबतक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल रहा है.

चोरी-छिपे चल रहा था प्यार

परिवार वालों के मुताबिक, दूल्हा अक्सर घर आता था. उसने अपनी होने वाली सास को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया था, जिसके जरिए दोनों गुपचुप बातें करते थे. घरवालों को लगा कि शादी की तैयारियों को लेकर बात हो रही है, लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि दोनों के बीच प्यार पनप चुका है. हैरानी की बात ये है कि महिला ने ही अपनी बेटी का रिश्ता इस लड़के से तय किया था.

यह भी पढ़ें...

शॉपिंग के बहाने निकला दूल्हा

दूल्हे ने अपने घरवालों से कहा कि वह शादी के लिए कपड़े खरीदने जा रहा है. इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया. परिजनों ने उसे फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन जवाब नहीं मिला. उधर, लड़की के घर से खबर आई कि उसकी मां भी लापता है. जब आलमारी खोली गई तो पता चला कि शादी के लिए रखे गहने और ढाई लाख रुपये गायब हैं. इसके बाद दोनों के साथ भागने की बात सामने आई.

इलाके में मचा हड़कंप

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. लड़की का परिवार और होने वाला ससुराल, दोनों हैरान हैं. लोग इस अनोखे मामले की चर्चा कर रहे हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा भी हो सकता है. लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश कर रही है, ताकि जल्द से जल्द इस राज से पर्दा उठ सके.

जांच में जुटी पुलिस

मडराक थाना पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन तेज कर दी गई है. महिला और दूल्हे के गायब होने की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा.

    follow on google news
    follow on whatsapp