Agra News Today: आगरा पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. मामला 18 फरवरी 2024 का है. यहां राकेश नाम के एक युवक की उसके रिश्ते के फूफा ने हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी ने राकेश की बॉडी को सुनसान इलाके में आग लगा दी थी. अब इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी देवी राम को अरेस्ट कर लिया है. देवी राम ने खुलासा करते हुआ कहा कि आरोपी ने उसकी बेटी की नहाते हुए फोटो खींच ली थी और वो इसके दम पर ब्लैकमेल कर रहा था. मामले में अब पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी देवी राम को अरेस्ट कर लिया है, जबकि इस उसका सहयोगी अभी भी फरार है.
ADVERTISEMENT
नहाते समय बनाया था बेटी का वीडियो
इस मामले की जब पुलिस ने जांच कि तो पता चला कि राकेश आरोपी देवी सिंह की नाबालिग बेटी के संपर्क में था. देवी राम ने मृतक पर आरोप लगाया है कि राकेश ने उसकी नाबालिक बेटी का नहाते हुआ वीडियाे बना लिया था और इसके दम पर वो बेटी को ब्लैकमेल करने लगा था. ऐसे में जब इस बात का पता युवती के पिता को चला तो उन्होंने राकेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.
हत्या के बाद ड्रम में भरा शव
जानकारी के अनुसार, देवी राम ने 18 फरवरी 2024 की रात मृतक राकेश को आगरा ग्वालियर हाईवे के किनारे स्थित अपनी मिठाई की दुकान पर बुलाया. इस बीच जब मृतक राकेश दुकान पर पहुंचा तो आराेपी ने मफलर और लोहे का तार डालकर उसका गला घोंट दिया. इससे राकेश की मौत हो गई. फिर देवी राम और उसके भतीजे नित्य किशोर ने राकेश के शव को प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया.
दोनों ने ड्रम को एक सुनसान इलाके में ले गया और वहां पेट्रोल डालकर आग लगा दी.सबूत मिटाने के लिए आराेपी ने मृतक का मोबाइल फोन, मफलर और तार खारी नदी में फेंक दिया. वहीं बाइक को हाईवे किनारे ही छोड़ दिया. इसके बाद देवी राम अपनी मिठाई की दुकान बंद करके दिल्ली चला गया और वहां नौकरी करने लगा.
DNA जांच से हुई शव की शिनाख्त
हत्या के दो दिन बाद यानी 20 फरवरी 2024 को सैंया थाने की पुलिस को आधा जला हुआ शव मिला. हालांकि, पुलिस को इससे पहले ही राकेश के लापता होने की तहरीर मिल गई थी. पुलिस ने मामले में शव की पहचान के लिए राकेश के परिजानों को बुलाया लिया. हालांकि, परिजन शव को देखकर पहचान नहीं कर सके. ऐसे में DNA टेस्ट के लिए भेजा गया. जांच में मृतक का डीएनए अपनी मां से मिल गया और फिर इसके आधार पर मृतक की तकनीकी शिनाख्त की गई.
ऐसे पकड़ में आया आरोपी
वहीं, मामले में मलपुरा थाने की पुलिस टीम, सर्विलांस सेल और एसओजी को लगाया गया. इसके बाद जांच के दौरान आराेपी को 15 सितंबर 2025 को जगदीशपुर पुल के पास से अरेस्ट कर लिया गया. इस दौरान उसने पूछताछ में पूरी घटना का सिलसिलेवार खुलासा कर दिया.
ये भी पढ़ें: 75 साल के बुजुर्ग ने दोस्त की 14 साल की बेटी को किया प्रेग्नेंट? ऐसे खुला मामला
ADVERTISEMENT