Agra murder case: आगरा में 23 जनवरी की रात जब अपने एक युवती घर नहीं पहुंची तो उसके परिजन घबरा गए. ऐसे में परिजनों ने युवती को तलाशना शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद जब युवती का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों सीधा ट्रांस यमुना थाने पहुंचे. यहां उन्होंने युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने जांच शुरू की. इसके लिए 4 टीमें गठित लगाई गईं. शहर के कई रास्तों के CCTV कैमरे खंगाले गए. इस बीच पुलिस को एक बोरा मिला इसे खोलते ही पुलिस के होश उड़ गए. इसके अंदर युवती की बाॅडी रखी हुई थी. उसका सिर कटा हुआ था.
ADVERTISEMENT
यह पूरा मामला ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के पार्वती विहार का है. दरअसल, पुलिस को 24 जनवरी की रात पार्वती विहार इलाके में एक संदिग्ध बोरा पड़ा मिला. पुलिस ने उस बोरे को खोला तो अंदर का नजारा देखकर सबकी रूह कांप गई. बोरे के अंदर युवती की लाश थी. उसका सिर धड़ से अलग था. इस दौरान आरोपी ने बड़ी बेरहमी से शरीर के अंगों को काटकर बोरे में ठूंसा था. इसके बाद पुलिस ने हत्यारे तक पहुंचने के लिए हाईवे और आसपास के इलाकों के कैमरों की बारीकी से जांच शुरू की.
ऐसे पकड़ में आया आरोपी
पुलिस ने इस दौरान हाईवे और शहर में लगे 100 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले. इस बीच एक वीडियो फुटेज में एक युवक स्कूटी पर बोरा लादकर लेकर जाता हुआ दिखा. पुलिस ने जब स्कूटी के नंबर की जांच की और घटना के सिर्फ 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी विनय को धर दबोचा. पूछताछ में विनय ने कबूल किया कि वो और युवती एक ही ऑफिस में काम करते थे और उनके बीच प्रेम संबंध थे. उसे शक था कि युवती का किसी और से भी संपर्क है. इसी खुन्नस में उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
ऑफिस में बुलाया और फिर उतारा मौत के घाट
आरोपी विनया ने बताया कि 23 जनवरी को उसने युवती को ऑफिस बुलाया था. यहां दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान विनय ने चाकू से गला रेतकर युवती की जान ले ली. कत्ल के बाद उसने सबूत मिटाने के लिए सिर और पैर काटे और शव को बोरे में भर दिया. इसके बाद शव को युवती की ही स्कूटी पर रखकर दो किलोमीटर दूर यमुना पुल ले गया और फेंक दिया. वहीं, युवती के सिर को उसने झरना नाले में बहा दिया.
हमदर्द बनकर पुलिस को करता रहा गुमराह
युवती की हत्या करने के बाद आरोपी विनय बिल्कुल सामान्य बना रहा. इतना ही नहीं युवती के परिजनों के साथ मिलकर उसे ढूंढने का नाटक करता रहा और खुद थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने भी पहुंचा. उसे लगा कि ऐसा करने से पुलिस को उस पर शक नहीं होगा. डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, हालांकि युवती का सिर अभी तक बरामद नहीं हुआ है, जिसकी तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT

