दिवाली पर बोनस कम मिला तो कर्मचारियों ने टोल का गेट खोला, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां बिना टैक्स दिए निकलीं

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिवाली के दिन फतेहाबाद टोल कर्मचारियों ने बोनस कम मिलने से नाराज होकर टोल गेट खोल दिए. हजारों गाड़ियां बिना टैक्स दिए निकल गईं. पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच बातचीत कराई.

agra lucknow expressway news, fatehabad toll gate open, diwali bonus dispute, up police action, toll employees protest
टोल गेट की फाइल फोटो के साथ इनसेट में कर्मचारियों के विरोध की तस्वीर.

अरविंद शर्मा

21 Oct 2025 (अपडेटेड: 21 Oct 2025, 09:21 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हजारों गाड़ियां बगैर टोल दिए निकल गईं.  यह घटना फतेहाबाद टोल गेट का है. इस टोल गेट पर कर्मचारियों में कंपनी को लेकर भारी आक्रोश है. बताया जा रहा है कि दिवाली पर कर्मचारियों को बोनस कम दिया गया. इससे नाराज कर्मियों ने टोल गेट ही खोल दिया. इस दौरान काफी गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए निकल गईं. 

Read more!

हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने माहौल ठीक करने और टोल गेट को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहल किया. पुलिस ने टोलकर्मियों की कंपनी के अधिकारियों से बात कराई. अधिकारियों ने टोलकर्मियों को आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ. 

2 घंटे तक टोल बूथ खोला  

नाराज कर्मचारियों ने 2 घंटे तक टोल बूथ खोल दिया. इस दौरान गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए निकल गईं. इधर काम बंद होने पर कंपनी के प्रबंधन ने दूसरे टोल बूथ से कर्मियों को बुला लिया. इधर कंपनी का विरोध करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें काम नहीं करने दिया. हालात बिगड़ता देख कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्मचारियों की सैलरी में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी का आश्वासन दिया. सैलरी बढ़ाने के आश्वासन पर कर्मचारी मान गए और उन्होंने काम शुरू कर दिया. 

फतेहाबाद टोल प्लाजा की जिम्मेदारी श्री साइन एंड दातार कंपनी के पास है. कंपनी ने मार्च 2025 से टोल प्लाजा का ठेका लिया है. टोल पर 21 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें दीपावली पर सिर्फ ₹1100 का बोनस दिया गया था. 

कंपनी का तर्क 

कंपनी का कहना था कि उसने मार्च में ठेका लिया है तो वह पूरे साल का बोनस कैसे दे सकती है? कर्मचारी इस बात पर सहमत नहीं थे. यही वजह कर्मचारियों के प्रदर्शन तक पहुंच गई. इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद में बताया कि टोल कर्मचारियों ने कुछ समय के लिए काम बंद कर दिया. जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस फोर्स वहां पर पहुंच गई. कर्मचारी और टोल अधिकारियों के बीच में बातचीत हो होने के बाद मामना निपट गया. 

यह भी पढ़ें: 

छठ पर बिहार जाने वाली ट्रेन पर पथराव
 

    follow google news