Agra Crime news: आगरा से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला की शादी धूमधाम से आगरा के एक शख्स से होती है. महिला खूब पढ़ी लिखी थी और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) थी. लेकिन उसे इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी कि उसके पति और उसके ससुराल वालों ने उसके साथ एक बहुत बड़ा थोखा किया है. दरअसल, जिस पति के साथ महिला को अपना आगे का जीवन बितान था उसने पत्नी से अपनी गंभीर स्वास्थ्य समस्या उससे छिपाई थी. जब महिला ने इस धोखे पर ससुराल वालों से सवाल किए, तो उनका असली चेहरा सामने आ गया.
ADVERTISEMENT
सास ने सामने रखा शर्मनाक प्रस्ताव
इस बीच शख्स की मां और महिला की सास को वारिस की चाहत हुई तो उसने बहु के सामने एक शर्मनाक प्रस्ताव रख दिया. सास ने कहा कि "अगर बेटा सक्षम नहीं, तो क्या हुआ? तुम अपने जेठ के साथ संबंध बनाओं और बच्चा पैदा करो." बताया जा रहा कि इस दौरान जेठ ने महिला के साथ कथित शारीरिक संबंध भी बनाने का प्रयास किया. महिला ने ये बात अपने पति को बताई तो परिवार ने इसका विरोध किया और मामले को दबाने की कोशिश की. मामला मारपीट तक पहुंच गया. पीड़िता के मुताबिक ससुराल से उसे रिश्तेदारों ने बचाया और मारपीट के दौरान आई चाटों का अस्पताल में इलाज करवाया.
पुलिस ने क्या बताया?
अब मामले में अब पीड़ित महिला ने शाहगंज थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. इसमें धोखाधड़ी, उत्पीड़न और दुराचार की कोशिश सहित कई गंभीर धाराएं शामिल हैं. मामले में एसीपी लोहा मंडी गौरव सिंह ने फोन पर बताया है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला के सभी आरोपों की पड़ताल की जा रही है. वहीं, शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच आगे बढ़ाई जा रही है और मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 5 बच्चों की मां को प्यार में फंसाकर उसकी बेटी से बनाना चाहता था संबंध कानपुर का गोरेलाल, लेकिन महिला ने कर दिया खेल खत्म
ADVERTISEMENT

