5 बच्चों की मां को प्यार में फंसाकर उसकी बेटी से बनाना चाहता था संबंध कानपुर का गोरेलाल, लेकिन महिला ने कर दिया खेल खत्म

Uttar Pradesh crime news: कानपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां प्यार, ब्लैकमेलिंग और बेटी पर बुरी नजर के चलते एक विधवा महिला ने अपने ही प्रेमी की हत्या कर दी. अब फिलहाल मामले में पुलिस ने महिला और उसके भतीजे को अरेस्ट किया है. वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

Kanpur crime news
Kanpur crime news
social share
google news

Kanpur crime news: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 5 बच्चों की मां और गोरेलाल नामक एक शख्स के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला के पति की मौत हो चुकी थी, ऐसे में उसके बच्चों को लगने लगा था कि गोरेलाल घर का सहारा बनेगा. लेकिन इस बीच फिर कुछ ऐसा हुआ कि महिला ने ही अपने प्रेमी को मौत की नींद सुला दिया. इसमें उसके भतीजे ने भी महिला का साथ दिया. पुलिस को गोरेलाल के शव तक पहुंचने में करीब 50 दिनों तक मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद जंगल से उसका कंकाल बरामद किया गया. 

मामला कानपुर के रौतापुर का है. यहां एक गांव में एक विधवा महिला और गोरेलाल नाम के व्यक्ति के बीच पिछले चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला के पति की मृत्यु हो चुकी थी. ऐसे में गोरेलाल का महिला के घर आना-जाना लगा रहता था. कई बार तो वो रात में वहीं रुक जाता था. महिला की चार बेटियां थी और एक बेटा था. वे भी गोरेलाल को अच्छे से जानते थे. लेकिन समय के साथ रिश्ते ने खौफनाक मोड़ ले लिया.

ब्लैकमेलिंग और बेटी पर बुरी नजर

दरअसल, पुलिस के मुताबिक गोरेलाल की नीयत महिला की 13 वर्षीय मासूम बेटी पर खराब हो गई थी. वो महिला पर बेटी के साथ अपने संबंध बनने का दबाव बनवाने लगा. महिला ने इसका विरोध किया तो गोरेलाल ने उसके इकलौते बेटे को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी. महिला ने गोरेलाल को खूब समझाया लेकिन वो नहीं माना. ऐसे में महिला ने गोरेलाल को रास्ते से हटाने का फैसला किया. इसके लिए उसने एक प्लान बनाया.

यह भी पढ़ें...

महिला ने रची प्रेमी की मौत की साजिश

डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि महिला ने 31 अक्टूबर की रात गोरेलाल को मारने का फैसला किया. उसने इस साजिश में अपने भतीजे के साथ मिलकर और उसके एक अन्य साथी को भी शामिल किया. महिला पहले गोरेलाल को शादी का लालच देकर अपने साथ मायके ले गई. वहां उसने गोरेलाल को जमकर शराब पिलाई. जब वो नशे में पूरी तरह धुत हो गया तो महिला और उसके भतीजे ने मिलकर उसका गला घोंट दिया. हत्या के बाद महिला, उसके भतीजे और एक शख्स ने मिलकर शव को जंगल के अंदर गड्ढा खोदकर दबा दिया.

पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा

इधर जब कई दिनों तक गोरेलाल घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी. वे 2 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गए. शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा लेकिन जांच के वक्त पुलिस को गोरेलाल और एक महिला के साथ प्रेम संबंधों का पता चला. इस बीच गोरेलाल के गायब होने का महिला के चेहरे पर कोई दुख न देखकर पुलिस को संदेह हुआ. ऐसे में महिला से कड़ाई से पूछताछ की गई तो महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

50 दिन बाद जंगल में मिला कंकाल

इसके बाद पुलिस ने उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर करीब 50 दिन बाद जंगल से गोरेलाल का कंकाल बरामद किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं, मामले में एक अन्य आराेपी की तलाश अभी जारी है.

ये भी पढ़ें: फ्लैट नंबर 506 में दीपशिखा को मारकर सूटकेस में किसने डाला? आरोपी कपल ने बताई पूरी कहानी, सोसायटी वालों से किया रिक्वेस्ट

    follow on google news