UP: क्लासमेट लड़की से दोस्ती कर लड़के ने चुपके से रिकॉर्ड किया उसका आपत्तिजनक वीडियो, फिर उसे ब्लैकमेल कर भाई को भेजे क्लिप

आगरा में नर्सिंग की पढ़ाई करने मेडिकल कॉलेज पहुंची एक छात्रा की दोस्ती क्लासमेट से जानलेवा बन गई. वीडियो कॉल के दौरान रिकॉर्ड की गई आपत्तिजनक क्लिप के जरिए युवक ने उसे ब्लैकमेल किया. जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने हद पार करते हुए वीडियो उसके भाई को भेज दिए. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

UP News
UP News

अरविंद शर्मा

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के एक लड़की आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग का डिप्लोमा करने पहुंची. कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद उसने एमएम गेट इलाके में किराए पर एक कमरा लिया और वहीं रहने लगी.  यही से वो सुबह कॉलेज निकली थी और फिर क्लास अटेंड करने के बाद रूम पर आ जाती थी. इन सब के बीच उसकी दोस्ती क्लास के ही एक युवक हाे गई. युवक भी उसके साथ पढ़ाता था.  अब दोनों अच्छे दोस्त बन चुके थे. दोनों ने एक दूसरे का भरोषा जीत लिया था.

Read more!

ऐसे में नबंर एक्सचेंज हुआ और फिर वीडियो कॉल पर लंबी लंबी बातें होने लगी. एक ओर जहां लड़की पूरे भरोसे से लड़के से बात करती थी. वही, दूसरी तरफ लड़के के मन में उसके लिए कुछ और ही चल रहा था. एक दिन वीडियो कॉलिंग के दौरान लड़के ने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर ली. लेकिन लड़की को इस बात का पता तक नहीं लगी. इसके बाद लड़के ने जो किया उससे लड़की सहित उसके परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई.

दोस्ती टूटने के बाद असली चेहरा आया सामने

इस बीच कुछ टाइम बाद छात्रा को युवक के गलत हरकतों का पता चल गया तो उसने युवक से दूरी बना ली और उससे बात करना बंद कर दिया. लेकिन ये बात आरोपी को सहन नहीं हुई. यही से उसने ब्लैकमेल का गेम शुरू किया. आरोपी ने लड़की को डराने-धमकाने लगा.  वो लड़की पर अपनी नाजायज मांगें मानने का दबाव डालने लगा. ऐसा नहीं करने पर आरोपी उसकी (लड़की) पुरानी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा.

भाई के मोबाइल पर भेजी बहन का आपत्तिजनक वीडियो

इस बीच लड़की ने आरोपी की धमकियों के आगे झुकने से साफ मना कर दिया. ऐसे में आरोपी ने लड़की की आपत्तिजनक वीडियो छात्रा के सगे भाई के मोबाइल पर भेज दिए. इस घटना के बाद लड़की और उसके परिवार  मानसिक तनाव में आ गया. वहीं, लड़की गहरे सदमे में चली गई. लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. मामले की शिकायत लेकर वो मदन मोहन गेट थाने पर पहुंची.

पुलिस ने लिया सख्त एक्शन 

पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस बीच  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल को कब्जे में लेकर उसकी जांच की तो उसमें वे सभी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिल गए जिनका इस्तेमाल वह ब्लैकमेलिंग के लिए कर रहा था. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और बीएनएस की कड़ी धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: दलित महिला की मौत पर सियासत तेज, मेरठ में सपा सांसद को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे अतुल प्रधान

    follow google news