त्यौहारी सीजन में एक चिंताजनक खबर सामने आई है. अहमदाबाद से दरभंगा जा रही एक त्यौहारी स्पेशल ट्रेन पर पथराव हुआ है. ये घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन कानपुर के भीमसेन रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर रुकी थी. अचानक हुए पथराव के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. स्टेशन मास्टर की लिखित शिकायत के बाद आधा दर्जन अज्ञान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
ADVERTISEMENT
दिवाली और छठ पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है. अहमदाबाद से बिहार के दरभंगा जाने वाले ट्रेन में भी दिवाली और छठ सेलिब्रेट करने के लिए अपने घर लौट रहे लोगों की अच्छी खासी भीड़ थी. ट्रेन कानपुर के भीमसेन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी. इससे पहले वो आउटर सिग्नल पर रुकी थी. अचानक कुछ अज्ञात हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर पथराव कर दिया. इससे इंजन की विंडो के शीशे टूट गए.
बोगियों की खिड़कियां बंद करने लगे यात्री
इधर ट्रेन पर पथराव की खबर सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. सभी बोगियों में लोग खिड़कियां बंद करने लगे. परिवार और बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे लोग डर गए थे. ट्रेन ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल रुम में दी. ट्रेन वहीं रुकी रही. इधर मौके पर तुरंत RPF पहुंच गई और आसपास जायजा लिया. आरोपी फरार हो चुके थे. प्रथम दृष्टया ये बात सामने आई है कि ट्रेन आउटर पर रुकी थी तभी कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथर फेंकना शुरू कर दिया.
रेलवे पुलिस ने भीमसेन रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर की शिकायत पर आधा दर्जन से अधिक अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT