Akhilesh Yadav On Azam khan: यूपी के दिग्गज नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं. उनके जेल से बाहर बाहर आते ही अब समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव का रिएक्शन सामने आया है. अखिलेश यादव ने उनकी रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए उनका स्वागत किया है. उन्होंने आजम खान की रिहाई को समाजवादियों के लिए खुशी का समय बताया. अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार आजम खान पर दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लेगी. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार पर भी निशाना साधा.
ADVERTISEMENT
आज खुशी का समय है-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि आदरणीय आजम खान साहब समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी हमलोगों के साथ है. उन्होंने आगे कहा कि और बीजेपी से मुकाबला करने के लिए आज से नहीं न जाने कब से सबसे बड़ी भूमिका उनकी और समाजवादियों की रही है. आज तो इतनी खुशी का समय है. आज ही उनको न्याय मिला.
मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना
अपने बयान में अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जिस तरह से मुख्यमंत्री जी ने न केवल अपने मुकदमे वापस लिए बल्कि डेप्युटी सीएम के भी केस वापस लिए हैं. तमाम बीजेपी नेताओं के मुकदमे वापस लिए हैं. उसी तरह समजावादी पार्टी की सरकार बनने पर आजम खान पर जितने भी झूठे मुकदमे हैं वो सब मुकदमे वापस लिए जाएंगे.
यहां देखें अखिलेश यादव का वीडियो
ये भी पढ़ें: UP: आजम खान को सभी 72 मुकदमों जमानत, 23 महीने बाद जेल होने वाले थे रिहा तभी फंस गया एक पेंच
ADVERTISEMENT