अलीगढ़: मीट लेकर जा रहे 4 मुस्लिम युवकों की बर्बरता से पिटाई, मामले की असलियत जान दंग रह जाएंगे आप

Aligarh Mob Lynching Case: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मीट फैक्ट्री से वैध पास के साथ मीट ले जा रहे चार मुस्लिम युवकों पर कथित हिंदूवादी संगठनों ने हमला किया. कदीम, अली, अरबाज और लोडर ड्राइवर पर हुई इस पिटाई ने इंसानियत को झकझोर दिया है.

Aligarh News

Aligarh News

न्यूज तक

• 06:28 PM • 25 May 2025

follow google news

Aligarh Mob Lynching Case: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है. यह घटना चौंकाने के साथ-साथ मानवता को शर्मसार करने वाला भी है. यहां हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने मीट फैक्ट्री से माल लेकर जा रहे चार युवक जिनका नाम कदीम, अली, अरबाज और एक लोडर ड्राइवर पर जानलेवा हमला कर दिया है. हिंदूवादी संगठन के लोगों ने इन्हें जमकर पीटा है. पुलिस ने मामले की सुध लेते हुए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Read more!

वैध गेट पास के बावजूद हमला

जानकारी के मुताबिक, ये युवक अल-तबारक मीट फैक्ट्री से वैध अनुमति के साथ मीट लेकर जा रहे थे. उनके पास स्लॉटर हाउस का वैध गेट पास भी था. इसके बावजूद हिंदूवादी संगठन के लोगों ने गाड़ी को रोका और प्रतिबंधित मांस का आरोप लगाकर युवकों को बुरी तरह पीटा. ऐसा दावा किया जा रहा है कि हमलावरों का मकसद जांच नहीं, बल्कि वसूली और गुंडागर्दी था.

15 दिन पहले भी हुई थी वसूली की कोशिश

शिकायतकर्ता ने बताया कि 15 दिन पहले भी इन्हीं हमलावरों ने 50 हजार रुपये की वसूली की कोशिश की थीय उस वक्त भी प्रतिबंधित मांस का मुद्दा बनाकर हंगामा किया गया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई कर हमलावरों को चेतावनी दी थी. इस बार हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से हमला किया और शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: गर्मी लगी तो छत पर गया पति, फिर हुआ ऐसा कि रंगमिजाजी पत्नी की खुल गई पोल

घायल युवकों की हालत स्थिर

हमले में घायल कदीम, अली, अरबाज और लोडर ड्राइवर को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, चारों की हालत अब खतरे से बाहर है.

पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अकराबाद थाने में 13 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. इन पर BNS की 7 गंभीर धाराओं के तहत हत्या का प्रयास, डकैती और वसूली जैसे संगीन आरोप लगाए गए हैं. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

यह खबर भी पढ़ें: सहारनपुर में विद्या के मंदिर में घिनौनी हरकत, स्कूल में महिला टीचर के साथ..., सामने आई ये जानकारी

    follow google newsfollow whatsapp