गर्मी लगी तो छत पर गया पति, फिर हुआ ऐसा कि रंगमिजाजी पत्नी की खुल गई पोल
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक शख्स ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. थाने पहुंचने पर पत्नी ने बच्चों के सामने जो कहा उससे हर कोई हैरान रह गया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति की आंखें तब फटी की फटी रह गईं, जब उसने रात के समय अपनी पत्नी को किसी और के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. यह देखकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई. मामला जब पुलिस थाने तक पहुंचा तो वहां एक और घटना घट गई. इसके बाद तो पति की दुनिया ही उजड़ गई. बताया जा रहा है कि दंपत्ति के 3 छोटे छोटे बच्चे हैं.
दरअसल, यह पूरा मामला बीते सोमवार की रात का है. महराजगंज जिले में एक व्यक्ति को कमरे में तेज गर्मी होने लगी तो वह सोने के लिए छत पर चला गया. पत्नी ने मौका देखकर अपने आशिक को कमरे में बुला लिया. इस बीच कमरे से किसी भारी वस्तु के गिरने की आवाज ने घर के सभी लोगों को जगा दिया.
पति ने पत्नी को देखा आपत्तिजनक स्थिति में
आवाज सुनते ही महिला का पति नीचे कमरे में आया और नजारा देखकर वह भौचक्का रह गया. दरअसल, उसके सामने उसकी पत्नी और उसका प्रेमी आपत्तिजनक स्थिति में थे. पत्नी को ऐसी हालत में देखने के बाद पति ने शोर मचा दिया.
थाने में महिला ने की हैरान करने वाली जिद
इस बीच व्यक्ति का शोर सुन मोहल्ले के लोग भी वहां पहुंच गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस महिला और उसके प्रेमी को अपने साथ थाने ले गई. इसके साथ ही पति और उसके परिवार वाले भी थाने पहुंच गए. इस दौरान थाने में महिला ने एक और हैरान करने वाली जिद पकड़ ली. महिला का कहना था कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है और पति के साथ नहीं रहना चाहती. महिला ने आगे कहा कि उसे अब अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना है.
यह भी पढ़ें...
ये पढ़ें: संतकबीरनगर पोर्न स्कैंडल: सरकारी डॉक्टर शूट करता था अश्लील वीडियो ! पत्नी के आरोप होश उड़ाने वाले
बच्चों के आंसू भी न पिघला सके मां का दिल
अपने तीन मासूम बच्चों (उम्र 4, 6 और 8 साल) के सामने जब एक महिला ने किसी और के साथ जाने की बात कही, तो बच्चे रोने लगे. लेकिन, महिला का दिल नहीं पिघला. उसने अपने प्रेमी के साथ ही रहने का फैसला लिया.
पति ने कहा- जबरदस्ती नहीं करूंगा
महिला के पति ने जब यह देखा कि पत्नी अब उसके साथ नहीं रहना चाहती, तो उसने भी बच्चों को अपने साथ रखने का फैसला लिया. पुलिस की मौजूदगी में पति ने कहा कि मेरी पत्नी को मेरे साथ नहीं रहना है, तो मैं जबरदस्ती नहीं करूंगा. मैं अपने बच्चों को पाल लूंगा, लेकिन मां के बिना उनका बचपन अधूरा रह जाएगा.
पुलिस ने लिए ये फैसला
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि महिला और उसका प्रेमी दोनों बालिग हैं. दोनों पक्षों की सहमति के बाद महिला को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया है. महिला के पति ने अब बच्चों की जिम्मेदारी खुद उठाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ की सड़कों पर दिखा लड़की की बेशर्मी का खेल...वीडियो वायरल हुआ तो मचा बवाल!