Aligarh Saas Damad Love Story: अलीगढ़ से शुरू हुई सास और दामाद की कहानी में ट्विस्ट थमने का नाम नहीं ले रहीं है. रोज कुछ न कुछ नया सामने आ ही रहा है. इसी कड़ी में अबतक जहां आपने सास अनीता देवी की कहानी सुनी होगी उसी में एक नया मोड़ सामने आया है. इसबार दामाद राहुल ने अपनी प्रेम कहानी बताई है जिससे की वापस सोशल मीडिया में इस मामले ने अलग ही तहलका मचा रखा है. दामाद राहुल पर कई आरोप लगे कि वो महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनके साथ भाग जाता था तो किसी ने तीन महिलाओं के साथ भागने की बात बताई. इन्हीं आरोपों को खारिज करते हुए राहुल ने खुलासे किए हैं
ADVERTISEMENT
अब तक सिर्फ एक महिला के साथ भागा
दामाद राहुल ने अपनी पुरानी प्रेम कहानी का जिक्र करते हुए कहा कि अनीता देवी के अलावा वो सिर्फ एक ही महिला को लेकर भागा था. इसके अलावा वो आज तक किसी और के साथ नहीं भागा है. उसने बताया की अनीता देवी से पहले जिसे लेकर भागा था वो हरदोई की महिला थी. लेकिन कुछ समय बाद ही पंचायत ने इस मामले को सुलझाकर शांत कर दिया. लेकिन वह महिला राहुल के साथ रह नहीं पाई और दोनों अलग हो गए.
अनीता कि भलाई के लिए साथ भागा
राहुल ने बताया कि अनीता को भगाना उसकी मजबूरी थी, नहीं तो अनिता कोई गलत कदम उठा लेती. उसने ये भी बताया कि अनीता के घर वाले उसे बहुत परेशान करते थे. राहुल ने आगे कहा कि मैंने शादी के लिए शेरवानी भी खरीद लिया था लेकिन अनीता को फोन आया और उसने चलने को कहा तो हम अलीगढ़ से दूर चले गए.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़: सास अनीता को लेकर भागने वाले दामाद राहुल के पुराने कारनामे खुले...ससुर ने खोली पोल!
अनीता के पति चाहत आज भी अनीता
अनीता देवी के पति जितेंद्र इन तमाम मामलों के बाद भी अनीता को अपनाने को तैयार है. उनका कहना है कि बच्चे मां के लिए बहुत परेशान है और मैं इन्हीं के खातिर अनीता को अपनाने के लिए तैयार हूं. मेरा घर कैसे भी वापस से बस जाएं. फिलहाल मैं अपने बच्चों को अकेले संभाल रहा हूं लेकिन हालात अभी सही नहीं है. जितेंद्र ने वापस से सोने, पैसे की बात कहीं. उन्होंने बताया उसकी पत्नी जाते समय उनके 3 लाख 50 हजार रुपये कैश, 5 लाख 50 हजार रुपये के जेवर और 1 लाख रुपये के सिक्के भी साथ ले गई थी. वे अनीता के साथ इन चीजों की वापसी भी चाहते हैं. जितेंद्र ने राहुल पर कई तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल ऐसे ही महिलाओं को बहला-फुसलाकर उनसे उनके जेवर पैसे ऐंठ लेता हैं. फिर जरूरत खत्म होते ही उन्हें छोड़ भी देता हैं.
अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती अनीता
जितेंद्र के इन तमाम बातों के बाद भी अनीता देवी को इनके साथ नहीं रहना हैं. अनीता साफतौर पर कहती है कि वे अपने पति से साथ नहीं रहना चाहती है क्योंकि वह उसे सालों से मारता-पीटता था, और इसी वजह से वो दामाद राहुल के साथ भाग गई. अनीता ने पुलिस के सामने ये भी कहा है कि जितेंद्र ने जो पैसे और जेवरों की बात कही हैं वो गलत है. घर से निकलते समय मेरे पास 200 रुपए और अपना मोबाईल था. मेरे कपड़े भी ठीक नहीं थे. राहुल मेरा एक सहारा बना जिससे मैं वहां से निकल गई. अनीता ने कहा कि मेरा पति सिर्फ 1500 रुपए महीने के देता था और रोज हिसाब मांगता था. अगर कभी थोड़ा ज्यादा खर्च हो जाता तो मुझे पीटता था. शादी के बाद से ये सिलसिला लगातार जारी था.
इस मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़े:
"जब बार-बार कहा गया, भाग जा… तो मैं सच में भाग गई", दामाद राहुल संग भागने वाली सास अनीता ने सुनाई भावुक कहानी
दामाद को लेकर भागी सास अनीता देवी अचानक पहुंची थाने, अब पुलिस के सामने कर दी ये बड़ी जिद
ADVERTISEMENT