Aligarh: दामाद के संग फुर्र होने वाली सास की लोकेशन हुई रिवील..यहां मौज से काट रही थी फरारी 

Aligarh: अलीगढ़ में बीते दिन एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की और अब उनकी लोकेशन का पता चल गया है.

UP News, UP Viral News, UP Viral, UP Tak, Aligarh Police, Aligarh, Aligarh News, Aligarh Viral News, यूपी न्यूज, अलीगढ़ न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, सास-दामाद, सास दामाद की लव स्टोरी, यूपी तक

UP News

NewsTak

10 Apr 2025 (अपडेटेड: 10 Apr 2025, 11:57 AM)

follow google news

Aligarh: अलीगढ़ में बीते दिन एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की और अब उनकी लोकेशन का पता चल गया है. दोनों उत्तराखंड के रुद्रपुर में हैं. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से यह खुलासा किया कि दोनों बस से अलीगढ़ से उत्तराखंड पहुंचे.

Read more!

कैसे शुरू हुई कहानी?

बताया जा रहा है कि सास ने अपने होने वाले दामाद को एक फोन गिफ्ट किया था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. बातें इतनी बढ़ीं कि दोनों को प्यार हो गया. फिर सास ने बेटी की शादी के लिए रखे गहने और नकदी पैक की और दामाद के साथ भाग निकली. महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि वह अपनी साली को शादी का कार्ड देने गए थे. लौटकर आए तो पत्नी घर पर नहीं थी. पहले लगा कि वह कहीं बाहर गई होगी, लेकिन घंटों बाद भी नहीं लौटी. फिर पता चला कि दामाद भी गायब है.

पति का दर्द- "20 साल रखा, अब भूल जाओ"

जितेंद्र ने कहा कि उनकी पत्नी और दामाद 20 घंटे से ज्यादा फोन पर बात करते थे. दामाद अपनी मंगेतर से जितना नहीं बोलता था, उससे कहीं ज्यादा सास से बात करता था. जब जितेंद्र ने दामाद से पत्नी के बारे में पूछा, तो उसने कहा, "20 साल तुमने रखा, अब इन्हें भूल जाओ." यह सुनकर जितेंद्र के होश उड़ गए.

बेटी के सपने टूटे, मां पर गुस्सा

इस घटना से बेटी सदमे में है. उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन मां की इस हरकत ने सब बर्बाद कर दिया. बेटी की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. वह कहती है, "मां ने सब कुछ लूट लिया. अब मुझे उनसे कोई मतलब नहीं. बस पैसा और गहने वापस आ जाएं." बेटी के मुताबिक, मां 5 लाख के गहने और 3.5 लाख रुपये नकद लेकर गई है. घर में एक पाई तक नहीं छोड़ी.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़: शादी से 9 दिन पहले दूल्हे के साथ फरार हुई दुल्हन की मां...ऐसे शुरू हुई दोनों की लव-स्टोरी!

पुलिस ने ट्रेस की लोकेशन

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. सर्विलांस से पता चला कि दोनों रुद्रपुर में छिपे हैं. दामाद पहले वहां नौकरी करता था. अब पुलिस टीम दोनों को पकड़ने के लिए रुद्रपुर रवाना हो गई है.

परिवार में मचा हड़कंप

इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. जहां बेटी अपनी शादी के सपने संजो रही थी, वहीं मां ने सब कुछ तबाह कर दिया. अब देखना यह है कि पुलिस दोनों को कब तक पकड़ पाती है.

यह भी पढ़ें: 'तुमने 20 साल तक..' अलीगढ़ में सास को लेकर भागे दामाद ने महिला के पति को दिया ऐसा जवाब, सभी चौंके

    follow google newsfollow whatsapp