पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन के शौक ने ले ली आहाना की जान, पहले आंतें चिपकी फिर उसमें हो गया छेद

अमरोहा में फास्ट फूड का शौक एक 16 साल की छात्रा पर इतना भारी पड़ा कि उसकी जान तक चली गई. पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन जैसे फूड खाने से उसकी आंतें चिपक गईं. दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

NewsTak
आहाना को 15 दिन पहले पेट में दर्द हुआ और पता चला कि उसकी आंतें चिपक गई हैं.

बीएस आर्य

follow google news

आजकल बच्चों और खासकर किशोरों का फेवरेट है फास्ट फूड यानी पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन और मोमोज. क्रेज इतना है कि बात-बात पर ऑनलाइन ऑर्डर कर सभी इसका लुत्फ लेते देखे जा रहे हैं. ये जानकर शॉक्ड रह जाएंगे कि इस शौक ने अमरोहा में एक 16 साल की छात्रा की जान ले ली. छात्रा आहाना को फास्ट फूड का इतना शौक था कि वो आए दिन ये सब खाती है. ऐसे फूड खाने से उसकी आतें चिपक गईं. आतों में छेद तक हो गया. और फिर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

Read more!

ये मामला अमरोहा कोतवाली इलाके के अफगानान मोहल्ले का है. यहां के रहने वाले मंसूर खान की 16 साल की बेटी आहना हाशमी गर्ल्स इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ती थी. आहाना की तबीयत बिगड़ी और दिल्ली के एम्स में उसका इलाज हुआ. इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. बताया गया कि खराब खाना खाने से उसकी आंतें चिपक गईं. आंतों में छेद होने के बाद मामला बिगड़ने लगा. इलाज के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. 

फास्ट फूड की शौकीन थी आहाना

डॉक्टरों ने बताया कि खराब खाना और उसकी लाइफ स्टाइल बेहद कम उम्र में मौत का कारण बनी. इलाके में इस बात की चर्चा है कि आहाना को घर का खाना पसंद नहीं था. मृतका के बड़े पिताजी ने बताया कि उसके छोटे भाई मंसूर की बेटी आहाना को किन्ही कारणों से फास्ट फूड और पैक्ड फूड खाने की लत लग गई. वो  शादियों में जाती थी तो मैगी, बर्गर जैसी चीजें ही खाती थी. 

15 दिन पहले पेट में तेज दर्द शुरू हुआ 

परिजन ने बताया कि 15 दिन पहले आहाना के पेट में दर्द शुरू हुआ. अमरोहा में डॉक्टर को दिखाकर अल्ट्रासाउंड कराया गया. रिपोर्ट गड़बड़ निकला. फिर दिल्ली स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया. वहां सिटी स्कैन कराया तो उसके आंत में फ्लोट मिला. मुरादाबाद के ही एक अस्पताल में आंतों का ऑपरेशन हुआ. उसके पेट से 6 लीटर पस निकला. साथ ही आंतों से फास्ट फूड के फंसे आइटम भी निकले. उसकी एक आंत फट गई. सारा लीकेज और स्टोर कर गया. एम्स ले गया. वहां भी हालत खराब रही और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

परिजनों की मार्मिक अपील 

आहाना के बड़े पिता फफक कर रो पड़े. बोले- 'बहुत प्यारी बच्ची थी. बहुत जल्दी हमें छोड़कर चली गई.' उन्होंने सभी पैरेंट्स से अपील करते हुए कहा कि बच्चों का मन बहलाने के लिए सस्ते और सड़क के किनारे बेचे जा रहे फास्ट फूड न खिलाएं. डिब्बे के जूस और दूसरे  ड्रिंक्स सब जहर हैं. प्लीज बच्चों को 5-5 रुपए वाले फास्ट फूड और पैक्ड आइटम न दिलवाएं. शादी-समारोह में भी ऐसे आइटम न रखने की अपील की. 

यहां देखें वीडियो 

यह भी पढ़ें: 

मोमोज बनाने के लिए ऐसे कौन गूंथता है आटा? जबलपुर का ये VIDEO देख चकरा जाएगा दिमाग
 

    follow google news