देवरिया के तिरुपति बालाजी भक्ति वाटिका में धूमधाम से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव, DM दिव्या मित्तल ने भक्तों संग किया मनमोहक नृत्य

देवरिया के तिरुपति बालाजी भक्ति वाटिका में अन्नकूट महोत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया, जिसमें जिलाधिकारी दिव्या मित्तल भक्तों के साथ भजन-कीर्तन पर झूमकर नृत्य करती दिखीं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

DM दिव्या मित्तल का वीडियो हो रहा है वायरल
DM दिव्या मित्तल का वीडियो हो रहा है वायरल

राम प्रताप सिंह

• 01:39 PM • 23 Oct 2025

follow google news

देवरिया के कसया रोड स्थित तिरुपति बालाजी भक्ति वाटिका में बुधवार यानी 22 अक्टूबर की शाम अन्नकूट महोत्सव बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया है. 

Read more!

इस खास मौके पर यहां सैकड़ों भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में मग्न होकर भजन-कीर्तन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जिलाधिकारी (DM) दिव्या मित्तल भी उपस्थित रहीं.

अन्नकूट पर्व की शुरुआत भगवान की पालकी की शोभा यात्रा से हुई, जिसमें भक्तों की भीड़ उमड़ी और नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह भी शामिल हुईं. इस दौरान गौपूजन का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालु और अधिकारी भाग लेकर भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते दिखे.

पूजा-अर्चना के बाद भजन-कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हुआ, जहां जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भक्तों के साथ भजन गाने और झूम कर नृत्य करने का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया. उनके इस भावपूर्ण नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दिव्या मित्तल के साथ कई महिलाएं भी भजन कीर्तन में भाग लेकर इस पर्व की खुशियां दोगुनी कर रही थीं.

भक्तभाव से मनाया गया अन्नकूट महोत्सव

तिरुपति बालाजी भक्ति वाटिका में पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायणाचार्य के निर्देशन में यह अन्नकूट महोत्सव हर साल की तरह इस बार भी भक्तिभाव से मनाया गया. गोवर्धन पूजा के इस पावन अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण को भोग अर्पित किया गया और पूरे वातावरण में भक्ति की गूंज सुनाई दी.

यह कार्यक्रम न सिर्फ भगवान के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का अवसर था, बल्कि लोगों को एक साथ मिलकर खुशियां मनाने का भी मंच मिला. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के भक्तों के साथ इस तरह झूम कर नृत्य करने का वीडियो देखकर सभी भक्त बहुत खुश नजर आए.

अन्नकूट महोत्सव ने इस बार भी देवरिया के तिरुपति बालाजी भक्ति वाटिका में एक अलग ही रंग भर दिया.

 

ये भी पढ़ें: सऊदी अरब मे फंसे युवक ने वीडियो बनाकर PM मोदी से लगाई गुहार, बोला- मैं यहां ऊंट चरा रहा हूं...वापस बुला लो

    follow google news