संभल के चर्चित CO अनुज चौधरी का अचानक किया गया ट्रांसफर, अब इस जगह की संभालेंगे कमान!

Anuj Chaudhary Sambhal CO: संभल में तैनात चर्चित सीओ अनुज चौधरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अनुज चौधरी का संभल से ट्रांसफर कर दिया गया. उनकी जगह अब एएसपी आलोक भाटी को संभल सर्किल की कमान सौंपी गई है.

NewsTak

News Tak Desk

• 12:34 PM • 03 May 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में अक्सर चर्चाओं में रहने वाले पुलिस अधिकारी सीओ अनुज चौधरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अब अनुज चौधरी को संभल से हटाकर उनका ट्रांसफर दूसरे सर्किल में कर दिया है. उनकी जगह अब संभल सर्किल की कमान एएसपी आलोक भाटी को सौंपी गई है.

Read more!

बताया जा रहा है कि इलाके में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और स्थानीय स्तर पर संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है. हालांकि इस संबंध में अब तक पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

इस जगह की संभालेंगे कमान 

आपको बता दें कि संभल सीओ अनुज चौधरी का ट्रांसफर अब चंदौसी सर्किल में कर दिया है, यानी अब उन्हें चंदौसी का सीओ बनाया गया है. बता दें चंदौसी, संभल जिले का ही एक दूसरा एरिया है.

बयान के बाद मचा था बवाल

अनुज चौधरी बीते साल 24 नवंबर को संभल जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से चर्चाओं में आए थे. इसके अलावा इस साल 6 मार्च को उन्होंने होली पर भी एक बयान दिया था जो काफी वायरल हुआ था. उन्होंने कहा था, 

"होली साल में एक बार आती है, लेकिन जुमा (शुक्रवार की नमाज) तो 52 बार आता है."

उनके इस बयान की तब खूब आलोचना हुई थी.

दरअसल, इस साल होली शुक्रवार के दिन थी और इसी दिन जुमे की नमाज भी होती है. ऐसी में अनुज चौधरी ने एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि "होली एक ऐसा त्योहार है, जो साल में सिर्फ एक बार आता है, जबकि शुक्रवार की नमाज साल में 52 बार होती है. अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें होली के दिन घर के अंदर रहना चाहिए. जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें व्यापक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए."

ये भी पढ़िए: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आज दिल्ली में होगी जमीयत उलमा-ए-हिंद की बैठक, वक्फ कानून सहित कई अहम मुद्दों पर भी होगी चर्चा

    follow google newsfollow whatsapp