मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और बीजेपी नेता अपर्णा यादव के रिश्तों को लेकर उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में मचे घमासान के बीच अब अपर्णा यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रतीक यादव द्वारा इंस्टाग्राम पर लगाए गए गंभीर आरोपों और तलाक की बात पर अपर्णा यादव ने तीखा पलटवार किया है. उन्होंने इन पोस्ट्स को एक सोची-समझी 'साजिश' करार देते हुए अपने वैवाहिक जीवन की असलियत बयां की है.
ADVERTISEMENT
"यह दरार डालने की कोशिश"
यूपी तक से खास बातचीत में अपर्णा यादव ने उन तमाम दावों को खारिज कर दिया जिसमें प्रतीक यादव ने उनसे अलग होने और परिवार तोड़ने की बात कही थी. अपर्णा ने कहा, 'मेरे और मेरे पति के बीच सब कुछ पूरी तरह से ठीक है. कुछ लोग जानबूझकर नहीं चाहते कि हमारे पारिवारिक रिश्ते मजबूत रहें. हमारे रिश्तों में दरार डालने की कोशिश की जा रही है.'
राजनीतिक और पारिवारिक बाधाओं का लगाया आरोप
अपर्णा यादव ने आरोप लगाया कि उन्हें सक्रिय राजनीति में आगे बढ़ने से रोकने के लिए राजनीतिक और पारिवारिक दोनों स्तरों पर साजिशें रची जा रही हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग यह खेल खेल रहे हैं, उनकी पहचान हो चुकी है और वे जल्द ही उन्हें सार्वजनिक रूप से एक्सपोज करेंगी. अपर्णा के मुताबिक, वे इन साजिशों से घबराने वाली नहीं हैं और पारिवारिक तौर पर पूरी तरह मजबूत हैं.
प्रतीक यादव ने क्या लगाए थे आरोप?
आपको बता दें कि यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपर्णा की फोटो के साथ दो पोस्ट साझा किए थे. पहले पोस्ट में प्रतीक ने अपर्णा की तस्वीर के साथ लिखा था कि वह इस रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं और जल्द से जल्द तलाक की प्रक्रिया पूरी करेंगे. वहीं, दूसरे पोस्ट में उनके तेवर और भी सख्त थे, जहां उन्होंने अपर्णा पर 'स्वार्थी' होने और उनके मां-पिता व भाई (अखिलेश यादव) से रिश्ते तुड़वाने का आरोप लगाया था. हालांकि, अब जब अपर्णा ने इसे साजिश बताया है.
प्रतीक यादव ने साधी चुप्पी
जहां अपर्णा इसे साजिश बता रही हैं, वहीं प्रतीक यादव ने अब इस मुद्दे पर ज्यादा बोलने से इनकार कर दिया है. गुरुवार को मीडिया से बातचीत में प्रतीक ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनका निजी मामला है और वे इस पर कोई सार्वजनिक चर्चा नहीं करना चाहते.
यादव परिवार के भीतर चल रहे इस हाई-प्रोफाइल विवाद ने एक बार फिर यूपी की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है. अब देखना यह है कि अपर्णा यादव आने वाले दिनों में किन लोगों को एक्सपोज करने की बात कह रही हैं.
यहां देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

