शादी के बहाने बुलाया, दिनभर साथ घूमा... फिर फौजी ने इंस्टाग्राम वाली प्रेमिका के साथ किया ये काम

प्रयागराज में एक आर्मी जवान को अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसका शव दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

इंस्टाग्राम वाली गर्लफ्रेडं का कत्ल
इंस्टाग्राम वाली गर्लफ्रेडं का कत्ल

पंकज श्रीवास्तव

follow google news

प्रयागराज में एक आम लगने वाली इंस्टाग्राम दोस्ती ने शहर में सनसनी मचा दी. 25 साल के आर्मी जवान हर्षवर्धन उर्फ दीपक यादव ने अपनी 17 साल की प्रेमिका की हत्या कर उसका शव दफना दिया. मामला तब सामने आया जब स्थानीय लोगों ने लखरवा गांव में कुत्तों को मिट्टी खोदते हुए देखकर शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी.

Read more!

आर्मी ऑफिसर हर्षवर्धन उर्फ दीपक यादव पटियाला में तैनात था. वह 9 नवंबर को एक महीने की छुट्टी पर घर आया था क्योंकि उसकी शादी इसी महीने होनी थी.

इस दौरान उसकी 17 साल की प्रेमिका जिससे उसकी पहचान करीब तीन महीने भर पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी ने उस पर शादी का दबाव डालना शुरू कर दिया था. पुलिस के अनुसार लड़की उसे धमकी देती थी कि अगर वह उससे शादी नहीं करता है तो वह उन दोनों के रिश्ते के बारे में सबको बता देगी.

DCP (सिटी) मनीष संधिल्य ने बताया कि इसी दबाव के कारण दीपक ने 10 नवंबर को लड़की को मिलने के बहाने बुलाया और बाइक से ट्रांस गंगा इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. 

लड़की 10 नवंबर से थी लापता 

वहीं लड़की 10 नवंबर से रहस्यमयी तरीके से लापता थी. 15 नवंबर को लखरवा गांव में तब हड़कंप मच गया जब कुछ गांववालों ने आवारा कुत्तों को मिट्टी खोदते हुए देखा. लोगों को शक हुआ और जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वहां मिट्टी में दफन एक लड़की का शव मिला. इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई.

पुलिस ने जांच कर शव की पहचान की. मृतक लड़की शहर के एक स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा थी. वह 10 नवंबर को घर से प्रैक्टिकल देने के बहाने निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज :पत्नी की हत्या कर उसके नंबर करता रहा फोन, फिर लाश से लिपटकर लाग रोने, पुलिस ने ऐसे पकड़ी चालाकी

    follow google news