भारत-पाक मैच पर बोली पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी, BCCI पर उठाए सवाल, लोगों से कहा-'मैच का बायकॉट कीजिए'

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर BCCI, क्रिकेटर्स और स्पॉन्सर्स पर निशाना साधा है. उन्होंने को शहीदों की शहादत के खिलाफ बताते हुए हर भारतीय से इसके बायकॉट की भावुक अपील की है.

भारत-पाक मैच के बायकॉट की अपील
भारत-पाक मैच के बायकॉट की अपील

न्यूज तक

• 03:50 PM • 13 Sep 2025

follow google news

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Match: पहलगाम आतंकी हमले के शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान (India Pakistan Match Asia Cup) मैच पर गंभीर सवाल उठाए हैं. ANI से बातचीत करते हुए उन्होंने BCCI, इंडियन क्रिकेटर्स और मैच के स्पोंसर्स  की आलोचना की. ऐशान्या ने कहा कि है कि इस मैच को स्वीकार करके देश अपने शहीदों और आतंकवाद पीड़ितों की भावनाओं को नजरअंदाज कर रहा है. इस दौरान उन्होंने हर भारतीय से इस मैच का बहिष्कार करने की भावुक अपील की है.

Read more!

BCCI पर उठाए सवाल

ऐशान्या द्विवेदी ने BCCI पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का फैसला स्वीकार ही नहीं करना चाहिए था. उनके अनुसार, यह की ओर से एक बड़ी गलती है जो दिखाती है कि 26 परिवारों के शहीदों और ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए जवानों की शहादत उनके लिए कोई मायने नहीं रखती. ऐशान्या ने दुख जताते हुए कहा कि शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि BCCI के किसी अधिकारी के परिवार से कोई शहीद नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इस फैसले से लगता है कि BCCI के पास शहीदों के परिवारों के प्रति कोई भावनाएं नहीं हैं.

क्रिकेटरों की चुप्पी पर नाराजगी

मैच को लेकर ऐशान्या ने भारतीय क्रिकेटरों की चुप्पी पर भी निशाना साधा है. ऐशान्या ने कहा कि बोला जाता है कि सबसे ज्यादा नेशनलिटी क्रिकेटर में होती है. इसीलिए क्रिकेट को एक नेशनल गेम की तरह देखा जाता है, जबकि हॉकी हमारा नेशनल गेम है.  उन्होंने सवाल उठाया कि  कोई भी क्रिकेटर इस मैच का बायकॉट करने की बात क्यों नहीं कर रहा. उन्होंने कहा कि अगर क्रिकेटर स्टैंड लें और खेलने से मना कर दें  तो BCCI की इतनी हिम्मत नहीं है कि वाे उन्हें जबरदस्ती मैच खिला सके. ऐशान्या ने कहा कि यह समय है जब क्रिकेटर्स को अपने देश और शहीदों के लिए एक मजबूत स्टैंड लेना चाहिए.

'क्या आपकी इंसानियत खत्म हो गई है?' ऐशान्या

शहीद की पत्नी ने मैच को स्पांसर  करने वाली कंपनियों और दिखाने वाले टीवी चैनल पर भी सवाल उठाए है. उन्होंने पूछा कि क्या इन लोगों के अंदर इंसानियत और राष्ट्रीयता की भावना खत्म हो गई है. ऐशान्या ने याद दिलाया कि पाकिस्तान ने हमारेलोगों को मारा है और ऐसे में उसके साथ मैच खेलना शहीदों के अपमान जैसा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मैच से होने वाली कमाई का इस्तेमाल पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए करेगा. 

यहां देखें ऐशान्या द्विवेदी वीडियो 

मैच को बायकॉट करने की अपील

ऐशान्या द्विवेदी ने सभी भारतीयों से इस मैच का बायकॉट करने की भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि शायद उनकी आवाज बीसीसीआई तक नहीं पहुंची, लेकिन वह उम्मीद करती हैं कि आम लोगों तक यह बात पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि अगर हम सब मिलकर उस दिन मैच न देखें. मैच नहीं देखेंगे तो व्यूअरशिप नहीं आएगी. 

ये भी पढ़ें: बरेली में घर पर हुई फायरिंग के बाद सामने आए एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी, घटना को लेकर किए कई खुलासे!

    follow google news