UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में मस्जिद की मीनार पर झंडा फहराने को लेकर विवाद हो गया. दरअसल, ये झंडा सऊदी अरब का था. ऐसे में जब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आ गई. अब मामले में पुलिस ने एक 25 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
ये घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कड़सरा शिवदास का पुरा की है. यहां एक मस्जिद की मीनार पर सऊदी अरब का झंडा फहराए जाने का मामला सामने आया है. मस्जिद पर लगे झंडे की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यहां से झंडा उतरवाया दिया है.
कौन है आरोपी ?
मामले में पुलिस ने मस्जिद की देखरेख करने वाले 25 साल के नूर आलम को गिरफ्तार किया है. आलम कड़सरा शिवदास का पुरा का रहने वाला है. पुलिस ने मस्जिद की मीनार पर लगे झंडे का वीडियो सबूत के तौर पर पेनड्राइव में सेव कर लिया गया है.
यहां देखें झंडे का वीडियो
मामले की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक जफर अयूब ने बताया कि ये काम धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला और समाज में वैमनस्य फैलाने वाला माना गया है. ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
SP चिराग जैन ने क्या बताया?
वहीं, एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि अतरौलिया इलाके में नूरी मस्जिद की मीनार पर सऊदी अरब का झंडा लगाने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सौहार्द पूर्ण माहौल को दूषित करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया था. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: लेबर पेन से जूझ रही थी शमा, डॉक्टर ने इलाज करने से किया मना, पति मोहम्मद नवाज ने बताई चौंकाने वाली वजह
ADVERTISEMENT