उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कुछ ऐसा हो गया जो वहां लोग कभी भूल नहीं पाएंगे. सरूरपुर की नेहा की शादी होने वाली थी. बारात दरवाजे पर पहुंच चुके थे. सभी ने जलपान कर लिया था. अब द्वार-पूजा के लिए चढ़त की तैयारी थी. इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूल्हे की जिंदगी ही ले ली. वो नेहा जो हाथों में महंदी लगाकर 16 श्रृंगार कर होने वाले पति के दरवाजे पर आने का इंजतार कर रही थी उसे जब ये खबर मिली तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
ADVERTISEMENT
जहां शहनाई बज रही थी. ढोल-नगाड़ों की धुन थी वहां पलक झपकते मातम छा गया. खुशियों के माहौल में हंसी के ठिठोले करुण क्रंदन में तब्दील हो गए. जो दूल्हा सुबोध शादी कर अपनी दुल्हनिया नेहा को ले जाने आया था. अब उसकी अर्थी सजने की तैयारी शुरू हो गई थी.
क्या है पूरा मामला
बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के पिछौकरा गांव निवासी सुबोध की शादी सरूरपुर की नेहा के साथ हुई थी. 23 नवंबर को सुबोध बारात लेकर सरूरपुर पहुंच गया. बारात ने जलपान किया. बैंड-बाजे की तैयारी होने लगी. बाराती चढ़त के लिए तैयार होने लगी. सुबोध के लिए बग्गी खड़ी थी. बग्गी पर बैठकर दुल्हन के दरवाजे तक जाना था. डीजे पर डांस करने के लिए दोस्त और रिश्तेदार उतावले थे.
दोस्तों के साथ कार में बैठा था सुबोध
बताया जा रहा है कि सुबोध दोस्तों के साथ कार में बैठा था. उसे कार से उतरकर बग्गी तक जाना था. जैसे ही सुबोध कार से उतरा...एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया. जोरदार टक्कर के बाद सुबोध की हालत नाजुक हो गई. इधर जब तक दोस्त कार से उतरते और कोई कुछ समझ पाता ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
आनन-फानन पर सुबोध को अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने सुबोध की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. ये खबर जैसे ही लड़के और लड़की के परिवारों का मिली, दोनों तरफ दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जिस दरवाजे पर डीजे और शहनाई बज रही थी कि वहां पलक झपकते मातम पसर गया. CMS प्रभारी डॉ. राज सिंह ने बताया कि एक बॉडी लाई गई थी जो सुबोध नाम के शख्स की है. बताया गया कि सबोध की शादी थी और चढ़त से पहले ही उसका एक्सीडेंट हुआ और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. हादसे के बाद बारात लौट चुकी है. पुलिस ट्रक का पता लगा रही है.
कौन है सुबोध रोधिया?
सुबोध रोधिया बिनौली गांव निवासी सुक्रमपाल रोधिया के बेटे हैं. 25 वर्षीय सुबोध बिनौली में फिजियोथेरेपिस्ट का क्लीनिक चलाते थे. परिजनों ने उनकी शादी सरूरपुर के ओमपाल की बेटी नेहा से तय की थी.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

