उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के दौरे से ठीक एक दिन पहले पुलिस की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. NH-709B पर तैनात ट्रैफिक पुलिस की सरकारी गाड़ी को एक नशे में धुत युवक मौके से भगा ले गया. इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार, वंदना चौक पर ट्रैफिक पुलिस की टाटा सूमो खड़ी थी. इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और अचानक ड्राइविंग सीट पर बैठकर गाड़ी स्टार्ट कर दी. पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक हाईवे की ओर तेजी से निकल गया.
पुलिस ने पीछा किया
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत पीछा शुरू किया. युवक मेरठ-बागपत हाईवे की ओर में तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाता रहा. कुछ किलोमीटर आगे जाकर वह गाड़ी पर कंट्रोल खो बैठा और सड़क किनारे स्थित एक दुकान में गाड़ी जा घुसी.
टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. युवक भी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया.
सरकारी वाहन सुरक्षित बरामद
हालांकि सरकारी वाहन सुरक्षित बरामद कर लिया गया, लेकिन इस घटना ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा ड्यूटी पर खड़ी पुलिस की गाड़ी इतनी आसानी से कैसे चोरी हो गई.
डिप्टी सीएम के प्रस्तावित दौरे से पहले इस तरह की चूक को प्रशासनिक स्तर पर भी गंभीर माना जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि पूरे मामले पर अब तक कोई वरिष्ठ अधिकारी खुलकर बयान देने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें: पति के सामने प्रेमी ने भरी मांग तो मुस्कुराने लगी पिंकी, 2 बच्चों की मां ने मंदिर में रचाई दूसरी शादी
ADVERTISEMENT

