पति के सामने प्रेमी ने भरी मांग तो मुस्कुराने लगी पिंकी, 2 बच्चों की मां ने मंदिर में रचाई दूसरी शादी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. शादी के 9 साल बाद दो बच्चों की मां पिंकी ने पति को छोड़ प्रेमी से उसी के सामने शादी कर ली. बच्चों ने मां के साथ जाने से इनकार कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

1/8
पति और परिवार वाले सामने खड़े थे. मंदिर में पिंकी तिवारी के गले में प्रेमी अमित शर्मा वरमाला डाला रहा था. पिंकी की खुशी का ठिकाना नहीं था. उसकी खुशी मुस्कुराहट के जरिए होठों पर बार-बार आ रही थी. पति उदास था. 2 बच्चे दुखी थे क्योंकि उन्हें पता था कि मां अब किसी और के साथ घर बसाने जा रही है.

2/8
ये नजारा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना इलाके के अमरगढ़ का है. यहां के प्राचीन शिव मंदिर में शादीशुदा पिंकी अब अपने प्रेमी अमित शर्मा की पत्नी बनने जा रही थी. ये सब हो रहा था पति आशीष तिवारी के सामने. आशीष को महज एक दिन पहले पता चला था कि पत्नी पिंकी को किसी गैरमर्द से प्यार है.

3/8
आशीष का कहना है कि उसने पत्नी को प्रेमी अमित के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. आशीष ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस और अमित को पकड़कर थाने ले गई. बाद में छोड़ दिया. इधर 17 जनवरी को पंचायत बैठी. पूरे दिन पंचायत चली. पिंकी अपने प्रेमी के साथ जाने के लिए अड़ी रही. आखिरकार पति आशीष दोनों की शादी कराने पर राजी हो गया.

4/8
आशीष और परिजन पिंकी को लेकर अमरगढ़ के प्रचीन शिव मंदिर में पहुंचे. यहां दोनों पक्षों की मौजूदगी में पिंकी ने प्रेमी अमित से दूसरी शादी रचाई. पिंकी काफी खुशी थी पर अमित के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थी.

5/8
जब अमित ने पिंकी की मांग में सिंदूर भरी तो वो मुस्कुरा उठी और आंचल से मुंह ढककर अपनी खुशी छुपाने की कोशिश करने लगी. अमित उदास था और पिंकी से मंदिर में शादी कर रहा था. पास खड़े आशीष से जब पूछा गया- 'ये शादी आपकी सहमति से हो रही है?'

6/8
आशीष ने जवाब दिया- हां..मेरी सहमति से हो रही है. मुझे जैसे ही पता चला कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं तो मैंने शादी करा देने का फैसला लिया. बच्चे मेरे साथ रहने को तैयार हैं और वे मेरे साथ ही रहेंगे. मुझे इस शादी से कोई दिक्कत नहीं है.

7/8
अमित ने बताया कि वो पिंकी से बेहद प्यार करता है. वो उसने अपनी बनाकर अब खुश रखेगा. इधर पिंकी ने भी हामी भरी कि वो अमित से प्यार करती है. वो भी अब उसके साथ खुश रहेगी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. .... पूरी खबर पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

8/8











