Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार को एक घटना से इलाके में दहशत फैल गई. यहां के रामगांव थाना क्षेत्र के निंदुर पुरवा टेपरहा गांव में किसान विजय मौर्या पर 2 मासूम बच्चों की हत्या का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार किसान ने पहले बच्चों को काम करने के लिए बुलाया और फिर उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद किसान विजय ने परिवार सहित खुद को मकान में बंद कर आग लगा दी. इस घटना में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है.
ADVERTISEMENT
सनकी स्वभाव का व्यक्ति था विजय
एडिशनल एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि मृतक किसान विजय मौर्या सनकी स्वभाव का व्यक्ति था और खेती करता था. इस बीच उसने बुधावार यानी आज सुबह 3 लड़कों शनि, सूरज और किशन को काम के बहाने बुलाया. इसके बाद उसने किशन को लकड़ी काटने के लिए भेज दिया. इस बीच किशन वापस लौटा तो उसने घर से धुआं उठते हुए देखा. इसकी जानकारी उसने गांव वालों को दी. ग्रामीणों ने अंदर से लॉक दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर घुसे तो सामने का दृस्य देखकर हैरान रह गए. घर में अदंर आग लगी हुई थी और कुछ लोग जले हुए थे.्र
ऐसे दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि पहले मृतक किसान ने दो मासूमों की गड़ासे से काटकर हत्या की. इसके बाद डर से अपने परिवार समेत घर में आग लगा ली. इस आगजनी में उसके घर में बंधे मवेशी और ट्रैक्टर भी जल गया. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पंपिंग सेट से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
घटनास्थल से शव बरामद
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 6 शव बरामद किए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इनमें दो शव गांव के बुलाए गए बच्चों सूरज और शनि के है. इन दोनों के मामले पर पुलिस का कहना है कि शव जलने की वजह से अभी ये क्लियर नहीं हो पा रहा है कि इनकी हत्या हुई है या ये भी विजय के परिवार की ही तरह जलकर मरे थे.
ये भी पढ़ें: भदोही में पुलिस बच्चों के इस खिलौने को कर रही है जब्त...वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
ADVERTISEMENT