भदोही में पुलिस बच्चों के इस खिलौने को कर रही है जब्त...वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही में इन दिनों आसमान में उड़ते हुए ड्रोन जैसे चीनी खिलौनों ने लोगों के बीच दहशत फैला दी है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैल रही है कि इनका इस्तेमाल चोरी और घरों की रेकी के लिए हो रहा है. हालांकि पुलिस ने अभियान चलाकर ऐसे खिलौने जब्त किए हैं और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

Bhadohi drone news
पुलिस अभियान में चीनी खिलौने किए जब्त
social share
google news

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में इन दिनों सोशल मीडिया फैली एक अफवाह ने लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी है. दरअसल, यहां ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा कि रात के समय ड्रोन से घरों की रेकी की जा रही है. भदोही के साथ ही प्रयागराज और जौनपुर से सटे कई इलाकों में भी इस तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं. ऐसे में इसकी वजह से कई इलाकों में तनावपूर्ण माहौल बन गया है. अब इसे देखते हुए पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है और इसके लिए एक विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है.

पुलिस अभियान में 10 चीनी खिलौने जब्त

इसके लिए भदोही पुलिस ने एक विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन दुकानों से ड्रोन जैसे दिखने वाले दस चीनी खिलौने (Chinese Flying Toys) जब्त किए हैं. बताया जा रहा है कि इन खिलौनों काे आसमान में उड़ता देख ग्रामीण असली ड्रोन समझ लेते हैं. एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कुछ शरारती तत्व इन सस्ते खिलौनों का इस्तेमाल माहौल बिगाड़ने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए इन खिलौनों में न तो कोई कैमरा है और न ही कोई ऐसी तकनीक जिससे चोरी या जासूसी की जा सके. लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों के बीच इसे लेकर डर का माहौल है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही चौरी थाना क्षेत्र में पुलिस के पास एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां से एक उड़ता हुआ चीनी खिलौना बरामद किया गया. इसके बाद से ही पुलिस ने पूरे जिले में अभियान चलाने का फैसला लिया.

यहां देखें पुलिस का वीडियो

दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी

इन अफवाहों के बीच अब पुलिस ने इन्हें बेचने वाले दुकानदारों पर भी सख्ती करनी शुरू कर दी है. सुरियावां इलाके की तीन दुकानों से खिलौने जब्त किए गए हैं. इस दौरान दुकानदारों को इस प्रकार के उड़ने वाले खिलौनों को न बेचने की सख्त हिदायत दी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि अगर कोई ग्राहक इन खिलौनों की मांग करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी जाए.

यह भी पढ़ें...

ग्रामीणों को समझाने के लिए विशेष टीम

मामले में अब पुलिस खिलौने जब्त करने के साथ ही ग्रमीणाें के बीच डर और अफवाह को खत्म करने के लिए एक जागरूकता अभियान भी चला रही है. इस काम के लिए रिक्रूट आरक्षियों को ट्रेनिग देकर गांवों में भेजा जा रहा है. ये आरक्षी गांव जाकर बता रहे है कि उड़ने वाली ये वस्तु ड्रोन नहीं खिलौना है और इससे किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.

ये भी पढ़ें: मॉडर्न सोच वाली बहू की इस आदत से परेशान थी सास रेखा, सबक सिखाने के लिए रची ऐसी साजिश कि सुनकर उड़ जाएंगे होश

    follow on google news