बहराइच में टॉफी-बिस्किट का लालच देकर मासूमों के साथ करता था कुकर्म, पूछताछ में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

Bahraich News: बहराइच में मासूम बच्चियों को टॉफी-बिस्किट का लालच देकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने वाले सीरियल अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानें पूरी कहानी.

Bahraich Serial Child Rapist Arrested by Police
पुलिस के गिरफ्त में अविनाश पांडे

न्यूज तक

• 11:29 AM • 08 Jul 2025

follow google news

Bahraich News: बहराइच में पिछले कुछ दिनों से मासूम बच्चियों के अचानक गायब होने की घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी. माता-पिता की आंखों में डर और पुलिस पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन अब पुलिस ने एक ऐसे खूंखार अपराधी को पकड़ लिया है, जिसने अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए छोटी बच्चियों को निशाना बनाया.

Read more!

यह सीरियल किडनैपर-रेपिस्ट टॉफी और बिस्किट का लालच देकर मासूमों को जंगल में ले जाता था और उनके साथ हैवानियत करता था. चौंकाने वाली बात यह है कि उसने अपने बचपन की यौन हिंसा की घटना को आधार बनाकर इन जघन्य अपराधों को अंजाम दियाय आइए, जानते हैं इस दिल दहलाने वाली घटना की पूरी कहानी.

बच्चियों को लालच देकर बनाता था शिकार

बहराइच के सुजौली थाना क्षेत्र में 25 जून से 7 जुलाई के बीच चार मासूम बच्चियों के गायब होने की खबरों ने पुलिस को सकते में डाल दिया था. इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और एक बच्ची के बताए हुलिए के आधार पर 32 वर्षीय अविनाश पांडे उर्फ सिंपल को गिरफ्तार कर लिया.

यह शख्स टॉफी और बिस्किट का लालच देकर बच्चियों को अपनी साइकिल पर जंगल ले जाता था, जहां वह उनके साथ दुष्कर्म करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए, जिनमें बच्चियों की आपत्तिजनक और नग्न तस्वीरें मिलीं.

बचपन की घटना बनी अपराध की वजह

बहराइच के एसपी राम नयन पांडेय ने बताया कि आरोपी अविनाश पांडे ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि बचपन में उसके साथ हुई यौन हिंसा की घटना ने उसे इस रास्ते पर धकेल दिया. उसे लगता था कि छोटे बच्चे लालच में आसानी से फंस जाते हैं और डर या शर्मिंदगी के कारण ऐसी घटनाओं को छुपा लेते हैं.

इस मानसिकता के साथ उसने मासूम बच्चियों को निशाना बनाया. पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया है.

पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया अपराधी

एसपी ग्रामीण और स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दिन-रात मेहनत कर इस मामले को सुलझाया. एक पीड़ित बच्ची के हुलिए के आधार पर पुलिस ने अविनाश को धर दबोचा. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि इलाके में फैली दहशत को भी कम करने में मदद की.

यह खबर भी पढ़ें: पति की गैरमौजूदगी में प्रियंका से मिलने आता था वाहिद, शक में अमित ने पत्नी के साथ मिलकर कर दिया कांड

    follow google newsfollow whatsapp