पति की गैरमौजूदगी में प्रियंका से मिलने आता था वाहिद, शक में अमित ने पत्नी के साथ मिलकर कर दिया कांड

न्यूज तक

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में अवैध संबंधों के शक में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां पत्नी ने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी और इस वारदात काे अंजाम देने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया.

ADVERTISEMENT

Ghaziabad Crime New
गाजियाबाद में पति-पत्नी ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. (सांकेतिक तस्वीर)
social share
google news

Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति पर आरोप लगा है कि उसने अपनी पत्नी के प्रेमी की अवैध संबंधों के शक में हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि इस वारदात के दौरान पत्नी ने भी उसका साथ दिया. अब पुलिस ने इस मामले में दोनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

यह मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके में स्थित एक फ्लैट्स का है. जानकारी के अनुसार, आरोपी पति-पत्नी की पहचान 32 वर्षीय अमित चौधरी और 31 वर्षीय प्रियंका के रूप में हुई है. वहीं, मृतक का नाम अब्दुल वाहिद (45) है, जो अमित की पत्नी का पुराना परिचित था. दावा है कि उसका कथित रूप से प्रियंका से अवैध संबंध था.

लापता की रिपोर्ट से खुला पूरा मामला

इस घटना की जानकारी तब सामने आई जब 25 जून को अब्दुल वाहिद नामक व्यक्ति के बेटे हामिद अली ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. शुरुआत में मामला सामान्य लापता व्यक्ति का लगा, लेकिन 28 जून को एक जंगल में शव मिला, जो वाहिद का था. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया.

यह भी पढ़ें...

अवैध संबंध बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक वाहिद, अमित की गैरहाजिरी में अक्सर प्रियंका से मिलने आता था. जब अमित को इसकी जानकारी हुई, तो उसने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की. लेकिन इसके बावजूद भी वाहिद ने मिलना बंद नहीं किया. इससे अमित की नाराजगी गुस्से में बदल गई.

बहस से हत्या तक पहुंचा मामला

वारदात वाले दिन जब वाहिद प्रियंका से मिलने आया, तब प्रियंका ने फोन कर अमित को भी बुला लिया. इस बीच अमित वाहिद को वहां से जाने को कहता रहा, लेकिन वाहिद नहीं माना. इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और गुस्से में अमित ने प्रियंका को वाहिद पर हमला करने को कहा. प्रियंका ने लोहे के पाइप से वार कर दिया, जिससे वाहिद की मौके पर ही मौत हो गई.

शव को चादर में लपेट कर जंगल में फेंका

हत्या के बाद दोनों ने वाहिद के शव को चादर में लपेट कर वहां से करीब स्थित जहांगीराबाद के एक जंगल में फेंक दिया. वहीं, उसकी मोपेड को झाड़ियों में छिपा दिया. अब इस पूरे मामले में पुलिस की छानबीन ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: 2019 में शादी, एक साल का बेटा और प्रेमी से संबंध…पत्नी के धोखे से टूटे पति ने उठाया खौफनाक कदम!

    follow on google news
    follow on whatsapp