UP में सीमा हैदर जैसा नया मामला, राशिद के प्यार में डूबी बांग्लादेशी की रीना ऐसे पहुंची अमरोहा!

अमरोहा में बांग्लादेशी महिला रीना बेगम अवैध रूप से रहते पकड़ी गई है. रीना ने नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री ली थी. महिला ने अमरोहा निवासी राशिद अली से सऊदी अरब में शादी की थी. दोनों पुलिस हिरासत में हैं और जांच जारी है.

Amroha
Amroha

न्यूज तक डेस्क

follow google news

उत्तर प्रदेश में सचिन-सीमा हैदर जैसा एक नया मामला सामने आया है. अमरोहा जिले में एक बांग्लादेशी महिला अपने भारतीय पति के साथ रह रही थी. जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो जांच की गई. जिसके बाद पता चला कि महिला ने नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में एंट्री ली थी.

Read more!

गुप्त सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस

थाना मंडी धनौरा क्षेत्र में राशिद अली के घर एक विदेशी महिला के रहने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर में रह रही बुर्का पहने महिला से पूछताछ की गई तो महिला की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई

पूछताछ में महिला ने अपना नाम रीना बेगम बताया. डॉक्यूमेंट की जांच में सामने आया कि वह बांग्लादेश की नागरिक है. उसके पास बांग्लादेश का पासपोर्ट तो था लेकिन भारत में रहने या प्रवेश से जुड़ा कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला.

सऊदी अरब में हुई थी मुलाकात और शादी

रीना बेगम ने पुलिस को बताया कि करीब छह साल पहले उसकी मुलाकात अमरोहा निवासी राशिद अली से सऊदी अरब में हुई थी. दोनों एक अस्पताल में काम करते थे. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और दोनों ने वहीं लव मैरिज कर ली.

बांग्लादेश से नेपाल और फिर भारत में एंट्री

पुलिस के मुताबिक, मार्च 2025 में रीना बांग्लादेश लौटी थी. कुछ समय बाद राशिद भी वहां पहुंचा. इसके बाद दोनों 30 दिन के टूरिस्ट वीजा पर नेपाल गए और नेपाल से बिना वैध अनुमति भारत में दाखिल हो गए.

बनबसा बॉर्डर से अवैध घुसपैठ

जांच में सामने आया कि 9 अक्टूबर को दोनों महेंद्र नगर के रास्ते बनबसा बॉर्डर से भारत में घुसे. इसके बाद सीधे अमरोहा के मंडी धनौरा इलाके में आकर रहने लगे.

सोशल मीडिया वीडियो से खुला मामला

पूरे मामले एक वीडियो वायरल होने के बाद खुला. रीना बेगम के उस वायरल वीडियो में "बाय-बाय बांग्लादेश" लिखा था. इसी वीडियो के आधार पर पुलिस तक जानकारी पहुंची.

फर्जी दस्तावेज बनवाने का शक

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि रीना अमरोहा में फर्जी पहचान पत्र के सहारे रह रही थी. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि फर्जी दस्तावेज किसने बनवाए. पुलिस यह जांच कर रही है कि इसमें किसी एजेंट या गिरोह की भूमिका तो नहीं है.

सीओ धनौरा सर्किल अंजली कटारिया ने बताया कि 11 दिसंबर को सूचना मिलने के बाद जांच की गई. महिला के बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई. रीना बेगम और राशिद अली दोनों को हिरासत में ले लिया गया है.

सीमा हैदर केस से हो रही तुलना

इस घटना के बाद स्थानीय स्तर पर इसकी तुलना सीमा हैदर केस से की जा रही है. बड़ा सवाल यह है कि रीना बेगम को डिपोर्ट किया जाएगा या उसे भारत में रहने की अनुमति मिल सकती है. फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं.

Ex गर्लफ्रेंड ने फोन नहीं उठाया तो प्रेमी के सिर पर सवार हो गई सनक, घर पहुंचकर बरसाई गोलियां

    follow google news