Ex गर्लफ्रेंड ने फोन नहीं उठाया तो प्रेमी के सिर पर सवार हो गई सनक, घर पहुंचकर बरसाई गोलियां

Uttar Pradesh News: लखनऊ के पारा इलाके में एक सिरफिरा प्रेमी ने नशे में धुत होकर अपनी पूर्व प्रेमिका के घर में घुस गया. इसके बाद उसने युवती से मारपीट की और उसपर दो गोलियां चला दीं. इस वारदात में युवती गंभीर रूप से घायल हुई है और उसकी भांजी भी बाल-बाल बची है. आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है. अब पुलिस उसकी तलाश में जुटीहुई है.

Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News
social share
google news

UP News: आज से करीब एक साल पहले एक ऑर्केस्ट्रा इवेंट में एक 21 साल युवती की मुलाकात आकाश नामक एक युवक से होती है. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. एक दूसरे के साथ फोन नबंर शेयर किए गए. फिर धीरे धारे नजदीकियां बढ़ी तो प्यार हो गया. लेकिन फिर एक दिन युवती को आकाश के बारे में कुछ ऐसा पता चला कि उसने प्रेमी युवक से ब्रेकअप कर लिया और उससे दूर रहने लगी. कल तक दोनों साथ धुमते थे, घंटों बतों करते थे, लेकिन अब युवती ने आकाश का फोन तक उठाना भी बंद कर दिया.

लेकिन प्रेमी आकाश उससे बार बार अलग अलग नंबरों से कॉल करने लगा. यहां तक की उसने युवती के घर पहुंचकर उसके साथ गाली-गलौज भी की. लेकिन, गुरुवार रात उसने सारी सिमाएं लांग दी और युवती के घर पहुंचकर उस पर फायरिंग कर दी और वारदात के बाद फरार हो गया. घटना में युवती को दो गोलियां लगी. घायल युवती को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मामले में अब युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. 

क्या है पूरा मामला?

मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र का है. यहां एक युवती ने अपने सिरफिरे प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि आरोपी युवक उससे पुराने प्रेम-प्रसंग को फिर से जोड़ने का दबाव बना रहा था. लेकिन जब युवती इससे बार बार इनकार करती रही और दूरी बनाने लगी. बस फिर क्या था, इससे प्रेमी युवक गुस्से में आ गया.  युवती ने बताया कि वो अपनी बड़ी बहन और 7 साल की भांजी के साथ किराए के घर में रहती थी. युवती ने बताया कि गुरुवार रात करीब 2 बजे आरोपी आकाश 4 से 5 लोगों के साथ घर के बाहर पहुंचा. उसके सबसे पहले CCTV कैमरा तोड़ा और फिर अकेले अंदर घुस गया.

यह भी पढ़ें...

घर में घुसकर प्रेमिका को पीटा

युवती की बड़ी बहन ने बताया कि वो शराब के नशे में धक्का देकर कमरे में घुसा और छोटी बहन को पीटना शुरू कर दिया. आराेप है कि इस दौरान उसने गाली-गलौज की और घर का सामान तोड़ दिया. दावा है कि जब युवती ने इसका विरोध किया तो आकाश ने तमंचा निकाला और युवती पर फायरिंग कर दी. इसमें युवती को एक गोली उसके कंधे पर लगी और दूसरी हाथ में. बड़ी बहन के मुताबिक गोली मारने के बाद आरोपी उनकी 7 साल की बेटी की ओर बढ़ा. उसने बच्ची को भी गोली मारने की कोशिश की. लेकिन बच्ची डर के मारे कमरे से भागी गई. इससे उसकी जान बच गई.

ये पढ़ें: UP में पकड़े गए फेक IAS की गजब कहानी, भौकाल पर करता था लाखों खर्च, शादीशुदा है फिर भी 4 गर्लफ्रेंड जिनमें 3 प्रेग्नेंट

आरोपी फरार, पुलिस दे रही है दबिश

आराेप है कि इसके बाद आकाश ने युवती को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी. इसके बाद आरोपी घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो से फरार हो गया. इस बीच गोली की आवाज और चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल युवती को तुरंत लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया. वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल अब युवती का इलाज अस्पताल में जारी है. पारा पुलिस ने बताया कि आरोपी आकाश कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस की टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.

ऐसे हुई थी मुलाकता, फिर हुआ प्यार

युवती की बड़ी बहन ने बताया कि करीब एक साल पहले ऑर्केस्ट्रा इवेंट के दौरान उसकी छोटी बहन की मुलाकात सरोजनी नगर के माना निवासी आकाश कश्यप से हुई थी. दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और प्रेम-प्रसंग हो गया.  परिवार के अनुसार, युवती को कुछ महीनों बाद पता चला कि आकाश नशे का आदी. इतना ही नहीं उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री भी है. युवती ने इसके बाद उसने दूरी बनाना शुरू कर दिया. उसके आकाश का फोन तक नहीं उठाया. लेकिन आकाश लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल कर उसे परेशान करता रहा. कई बार नशे में घर तक पहुंच कर गाली-गलौज भी करता था और फिर गुरुवार रात में उसने घर में घुसकर इस वारदाव को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: अमरोहा: मिस्ड कॉल से अजहर को मिली युवती...निकाह के 10 साल बाद 2 बार तलाक, मौलाना और भाई से कराया हलाला

    follow on google news