Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 57 साल के डॉक्टर की पत्नी और उसके बिजली मैकेनिक प्रेमी पर डॉक्टर की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा है. हालांकि, दोनों अपनी योजना को अंजाम देने में नाकाम रहे. डॉक्टर का कहना है कि उसकी पत्नी ने दूध में नशीली दवा मिलाकर उसे पिला दी थी और घर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे. इसके बाद उसने अपने बिजली मिस्त्री प्रेमी को शराब पिलाई ताकि मौका मिलते ही हत्या की जा सके. लेकिन डॉक्टर की किस्मत अच्छी रही और वह समय रहते बच गया. फिलहाल ये पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
ADVERTISEMENT
पत्नी का बिजली मैकेनिक से था अफेयर
यह घटना बरेली के सुभाषनगर इलाके की है. यहां नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल चंद्र सक्सेना अपनी पत्नी शिखा सक्सेना के साथ एक आलीशान कोठी में रहते हैं. इस बीच एक दिन डॉक्टर को शक हुआ कि उनकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध है. डॉक्टर ने खेजबीन तो पर पता चला कि उसकी पत्नी का चार साल से एक 47 वर्षीय सौरभ सक्सेना नामक बिजली मैकेनिक से अफेयर चल रहा है. इस बीच एक दिन डॉक्टर की पत्नी शिखा ने प्रेमी के साथ मिलकर पति काे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. इसके लिए 28 अक्टूबर की रात चुनी गई.
दूध में मिलाकर पिलाई नशे की गाेलियां
इस रात सौरभ सक्सेना डॉक्टर के घर पहुंचा. उसने घर पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए. तय प्लान के मुताबिक पत्नी शिखा ने पति को दूध का गिलास दिया, जिसमें पहले से ही नशे की गोलियां मिलाई गई थीं. असर होने पर डॉक्टर विशाल बेहोश हो गए. इसके बाद सौरभ और शिखा ने उनके हाथ-पैर बांध दिए. डॉक्टर को फंदे पर लटकाने की तैयारी जाने लगी. लेकिन वो घटना को अंजाम देते इस इससे पहले ही डॉक्टर को होश आ गया.
उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी प्रेमी सौरभ को शराब पिलाई रही थी. सौरभ को शराब का इतना नशा चढ़ गया था कि वो कुर्सी पर गिर पड़ा. इसी दौरन पत्नी शिखा बाथरूम गई थी. डॉक्टर विशाल ने माैके का फायदा उठाया. किसी तरह अपने हाथ पैर खोले और वहां से बाहर भाग गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई.
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अब मामले में डॉक्टर विशाल चंद्र सक्सेना ने अपनी पत्नी शिखा और उसके प्रेमी सौरभ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इस बीच पुलिस ने घटनास्थल का भी जायजा लिया. यहां पड़ोसी के घर के पर लगे कैमरे में देखा गया कि डॉक्टर मदद के लिए भागते रहे हैं. उघर डॉक्टर के घर से रस्सी, टेप और चाकू मिला है. एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि जांच में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मेरठ : 3 बच्चों की मां को गांव के लड़के से हुआ प्यार, फिर प्रेमी संग मिलकर पति के साथ कर दिया ये कांड
ADVERTISEMENT

