मेरठ : 3 बच्चों की मां को गांव के लड़के से हुआ प्यार, फिर प्रेमी संग मिलकर पति के साथ कर दिया ये कांड

उत्तर प्रदेश के मेरठ से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके लिए पहले पत्नी ने उसे नशे की गोलियां खिलाईं, फिर दुपट्टे से गला दबाकर नहर में फेंक दिया. अब पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Meerut Murder Case
Meerut Murder Case
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक 3 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इसके लिए पहले पत्नी ने पति को नशे की गोलीयां खिलाकर बेहोश किया और फिर दुपट्टे से उसका गला दबाकर नहर में फेंक दिया. अब इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य साथी को अरेस्ट किया है.

यह मामला मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का है. मृतक की पहचान 32 वर्षिय अनिल के रूप में हुआ है. बताया जा रहा है कि करीब आठ साल पहले उसकी काजल से शादी हुई थी. दोनों दंपति का शादीशुदा जीवन अच्छा चल रहा था. दोनों के तीन बच्चे भी हुए. लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद से ही काजल का गांव के ही एक आकाश नामक युवक के साथ बातचीत होने लगी.

गांववालों लगा अफेयर का पता

पुलिस जांच में पता चला कि काजल और आकाश के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी और इसके बाद दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया. इसका पता गांववालों को भी लग गया था. इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई. लेकिन काजल के ससुराल वालों ने मामले को दबा दिया. इसके बाद भी काजल और आकाश का मिलना जुलना कम नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें...

अचानक लापता हुआ पति

इस बीच 26 अक्टूबर को अनिल अपने घर से अचानक लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो थक हारकर भाई ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस अनिल की तलाश में जुट गई. लेकिन कई दिनों तक उसका कोई पता नहीं चला.

अनिल का भाई 5 नवंबर को फिर से थाने पहुंचा. भाई ने आरोप लगाया कि अनिल की पत्नी यानी काजल और उसके प्रेमी आकाश ने अपने दोस्त के साथ मिलकर भाई को किडनैप कर लिया है और उसकी हत्या का षडयंत्र रचा है. पुलिस ने मामले की जांच और तेज कर दी.

ऐसे रची हत्या की साजिश

इसके बाद पुलिस आरोपियों के पास पूछताछ के लिए पहुंच गई. इस दौरान जांच में पता चला की हत्या के पीछे काजल का हाथ है. इसमें उसका प्रेमी और उसका साथी भी शामिल है. हत्या से पहले प्रेमी आकाश ने ही काजल को नशे की गोलियां लाकर दीं. इसके बाद ये गोलियां काजल ने पति अनिल को खिला दी. बेहोश होने पर आकाश और उसके साथी आकाश के अनिल को बाइक पर बैठाया और सिवाल के खास गंग नहर पुल के पास लेकर गया. इस दौरान उसने साथ काजल भी मौजूद थी.

नहर में फेंका अधमरा

यहां पहुंचने पर काजल ने दुपट्टे की मदद से पति का गला दबाने की कोशिश की. इस दौरान तीनों ने मिलकर अधमरे अनिल को पुल से नीचे गंग नहर में फेंक दिया और गला दबाने वाला दुपट्टा पास में ही झाड़ियों में छुपा दिया. इसके बाद तीनाें वहां से फरार हो गए.

पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों की निशानदेही हत्या में इस्तेमाल हुआ काजल का दुपट्टा पुलिस ने झाड़ियों से बरामद कर लिया. साथ ही काजल के घर से  नशे की गोलियों का पत्ता भी मिल गया.

शव की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस जांच में पता चला कि अनिल के हत्या की सारी साजिश काजल और आकाश ने रची थी. इसमें आकाश का एक साथी भी शामिल था. अब फिलहाल अनिल के शव की तलाश में की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही शव की तलाश कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें: UP: दो शादी, तीसरा Love...प्रेमी से प्रेग्नेंट हुई 28 साल की अंगूरी के साथ गुरुग्राम में क्या हुआ?

    follow on google news