Bareilly Teacher Viral Poem: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक इंटरमीडिएट कॉलेज के टीचर के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. टीचर की सोशल मीडिया पर एक कविता तेजी से वायरल हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ ये एक्शन लिया. इस कविता में उन्होंने कांवड़ यात्रा पर टिप्पणी की थी. कुछ हिंदु धर्म के व्यक्तियों ने उनकी कविता पर आपत्ति जताई थी और धार्मिक भावनाएं आहत होने की बता कही थी . इसे लकेर उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
ADVERTISEMENT
कविता में टीचर ने क्या कहा?
आरोपी शिक्षक की पहचान रजनीश गंगवार के रूप में हुई है. जो एमजीएम इंटर कॉलेज में कार्यरत हैं. कथित तौर पर, उन्होंने कॉलेज के एसेंबली हॉल में छात्रों के सामने एक कविता पाठ किया था. कविता के कुछ अंश इस प्रकार थे "कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना... मानवता की सेवा करके, तुम सच्चे मानव बन जाना... कांवड़ ले जाकर कोई एसपी-डीएम नहीं बना है..."उनकी इस कविता में कांवड़ यात्रा पर कई टिप्पणियां की थीं.
हिंदू संगठनों का किया विरोध
यह वीडयो बहेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमजीएम इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है.जैसे ही टीचर रजनीश गंगवार का कविता पाठ का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि एक तरफ सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है. जगह-जगह उन पर फूलों की वर्षा हो रही है. मुख्यमंत्री खुद उनकी सुविधाओं का ध्यान रख रहे हैं ताे वहीं दूसरी तरफ एक शिक्षक स्कूल परिसर में कांवड़ यात्रा के विरुद्ध भड़काऊ और आपत्तिजनक कविता गाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पुलिस ने दर्ज किया केस
इस मामले पर बहेड़ी के सीओ, अरुण कुमार सिंह ने बतायरा कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमजीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक का एक वीडियो वायरल होने के संबंध में 14 जुलाई को एक शिकायत मिली थी. इसके आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर: बॉयफ्रेंड संग बीवी को पकड़ा, फिर हैवान बन गया पति, कुल्हाड़ी से प्रेमी के कर डाले टुकड़े-टुकड़े
ADVERTISEMENT