Bijnor News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सुहागरात वाले दिन दूल्हे के भागने का मामला थमा नहीं था कि इस बीच बिजनौर से एक और नया मामला सामने आ गया. लेकिन इस बार दूल्हा नहीं सुहागरात वाले दिन दुल्हन फरार हो गई. जैसे ही ये बात दूल्हे को पता चली तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत इसकी जानकारी घर परिवार वालों को दी. इसके बाद सभी लोग दुल्हन की तलाश में जुट गए. काफी खोजबीन के बाद दुल्हन पास के गांव के बाहर रास्ते पर मिल गई. इसके बाद मामला थाने पहुंच गया. यहां दुल्हन ने जो बताया उसे सुनकर दूल्हे के पैरों तले जमीन खिसक गई.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
घटना नहटौर थाना क्षेत्र की है. यहां रविवार की रात एक शख्स की शादी धूमधाम से हुई. सभी लोग बहुत खुश थे. शादी की सारी रस्में निभाने के बाद सोमवार सुबह दुल्हन विदा होकर ससुराल आ गई. इसके बाद वो पूरे दिन ससुराल में रही. समय बीता फिर रात हुई तो सब लोग अपने अपने कमरों में सोने के लिए चले गए. दूल्हा-दुल्हन भी अपने कमरे में पहुंचे. लेकिन इस बीच सुहागरात वाले दिन आधी रात में दुल्हन अचानक बिना बताए गायब हो गई. जब दूल्हे की नींद खुली तो उसने आसपास दुल्हन को तलाशा और नहीं मिलने पर घरवालों को पूरी बात बताई.
गांव के बाहरी इलाके में मिली दुल्हन
इस बीच ये बात गांव में आग की तरह फैल गई. अब परिवार वालों के साथ ही गांव वाले भी मिलकर दुल्हन की तलाश में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार रात के डेढ़ बजे के करीब दुल्हन गांव के ही बाहरी रास्ते पर मिल गई. इसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया. यहां दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहसबाजी हो गई. दोनों तरफ से एक दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगे. किसी तरह बीच बचाव करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
ये पढ़ें: शादी में पहुंची दूल्हे की एक्स...एक एक कर खोल दिए सारे राज, भड़के बारातियों ने कर दी पिटाई
इसलिए सुहागरात वाले दिन हुई फरार
मामले की जानकारी देते हुए धामपुर के सीओ अभय कुमार पांडेय ने बताया कि जांच में पता चला है कि युवती (दुल्हन) किसी अन्य शख्स से प्यार करती थी. वह शख्स पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. ऐसे में युवती के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. लेकिन युवती उसी शख्स से दिल लगा बैठी थी. यही वजह है कि वो सुहागरात वाले दिन ससुराल से भाग गई.
पुलिस ने मायके वालों को सौंपी युवती
वहीं, इस मामले में पति ने कहा है कि उसे दुल्हन का व्यवहार संदिग्ध लग रहा है. ऐसे में अब वो उसे अपने साथ नहीं रख सकता. उधर दुल्हन पक्ष वाले दूल्हे को समझाते रहे. फिर आखिरकार दोनों पक्षों ने किसी कानूनी पचड़े में न पड़ने का फैसला किया. ऐसे में पुलिस ने औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद दुल्हन को उसके मायके वालों के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें: मेरठ: सुहागरात पर दूल्हा हुआ फरार...5 दिन बाद हरिद्वार में मिला तो बताई ये हैरान करने वाली वजह
ADVERTISEMENT

