Bijnor News: बिजनौर के नांगल इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया. एक पिता जो घर में इज्जत और भरोसे की मिसाल होना चाहिए था, उसने गुस्से और चाहत के जाल में फंसकर अपने ही बेटे का खून कर दिया.
ADVERTISEMENT
गन्ने के खेत में मिली लाश और उठे सवाल
दरअसल 15 नवंबर 2025 को ग्राम तिसोतरा के गन्ने के खेत से 30 साल के सौरभ तोमर की लाश मिली. इस शव ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. मामले की शुरुआती जांच में पता चला कि मौत बिलकुल सामान्य नहीं थी. पुलिस ने तुरंत पोस्टमार्टम कराया और सौरभ की पत्नी की शिकायत पर उसके पिता सुभाष तोमर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया.
नांगल पुलिस का त्वरित एक्शन
इस मामले की जांच की गई और आरोपी पिता सुभाष तोमर को 72 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सुभाष के पास से एक 315 बोर का अवैध पिस्तौल और एक फावड़ा बरामद हुआ. जिसके बाद आरोपी पर हत्या के साथ साथ आर्म्स एक्ट का मामला भी जोड़ दिया गया है.
पूछताछ में सामने आया चौंकाने वाला सच
पुलिस की पूछताछ में सुभाष ने खुलासा किया कि उसने अपने बेटे की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाए थे. सौरभ को जब इस बात का पता चला तो उनके बीच बहस हुई. इस बहस के बाद उन्हें इतना ज्यादा गुस्सा आया कि 12 नवंबर को दोपहर 2 बजे जब सौरभ खेत में काम कर रहा था. सुभाष ने पहले पिस्तौल से उस पर फायरिंग की. सौभाग्य से सौरभ से तो सौरभ बच गया, लेकिन इसके बाद सुभाष ने फावड़े से सिर पर वार करके उसे मार डाला.
इतना ही नहीं 14 नवंबर को उसने थाने में अपने बेटे की झूठी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई और अगले दिन झूठा ड्रामा करते हुए बताया कि सौरभ की मौत जंगली जानवरों के हमले से हुई.
पुलिस की तारीफ हर तरफ
हालाकिं पुलिस ने इस पूरे साजिश का पर्दाफाश कर दिया. कम समय में हत्या का राज खोलकर आरोपी को हथियार सहित पकड़ने के लिए नांगल पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है.
ADVERTISEMENT

