बरेली की सियासत शनिवार को उस वक्त गमगीन हो गई जब फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के आकस्मिक निधन की खबर फैली. महज कुछ घंटे पहले तक जन्मदिन का जश्न मना रहा उनका परिवार अब गहरे सदमे में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बरेली पहुंचे और विधायक को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया.
ADVERTISEMENT
दरअसल, गुरुवार को डॉ. श्याम बिहारी लाल ने परिवार के साथ अपना 60वां जन्मदिन मनाया था. नए साल और जन्मदिन की खुशियों के बीच शुक्रवार को सर्किट हाउस में एक बैठक के दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधायक के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वे शोक में डूबे परिवार से मिले. उन्होंने पत्नी और बेटियों को दिलासा देते हुए कहा कि सरकार और पार्टी हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है. सीएम ने प्रशासन को निर्देश भी दिए कि फरीदपुर में अंतिम संस्कार की सभी व्यवस्थाएं ठीक से की जाएं.
पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन पर दुख जताया. उन्होंने उन्हें जनसेवा के लिए समर्पित और पार्टी का मेहनती सिपाही बताते हुए कहा कि उनका जाना भाजपा के लिए बड़ी क्षति है.
डॉ. श्याम बिहारी लाल सिर्फ एक राजनेता ही नहीं, बल्कि शिक्षाविद के तौर पर भी जाने जाते थे. वे महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में प्राचीन इतिहास विभाग के एचओडी और प्रोफेसर रहे. राजनीति में उनका सफर एबीवीपी से शुरू हुआ और 2017 में वे पहली बार फरीदपुर से विधायक बने. इसके बाद 2022 में उन्होंने फिर जीत दर्ज कर विधानसभा में अपनी जगह पक्की की.
आज उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. शिक्षक से जनप्रतिनिधि बने ‘डॉक्टर साहब’ की सादगी और मिलनसार स्वभाव को याद करते हुए लोग नम आंखों से उन्हें विदाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: विवादों में घिरे शादाब जकाती ने इरम के पति खुर्शीद के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कैमरे पर बताई अलग ही कहानी
ADVERTISEMENT

