नीले ड्रम केस: मेरठ की मुस्कान बोली-'मुझे भगवान कृष्ण जैसे बेटा चाहिए', पति की हत्या कर जेल में है बंद

Meerut Neela Drum Case: मेरठ के चर्चित नीले ड्रम केस में पति की हत्या कर जेल में बंद मुस्कान ने अब चौंकाने वाली इच्छा जताई है. साथी कैदियों से बातचीत में उसने कहा कि वो भगवान कृष्ण जैसे बेटे को जन्म देना चाहती है.

Meerut Neela Drum Case
Meerut Neela Drum Case

न्यूज तक

• 06:26 PM • 03 Sep 2025

follow google news

Meerut Neela Drum Case: मेरठ के चर्चित नीले ड्रम वाले केस में जेल में बंद मुस्कान का कहना कि वो भगवान कृष्ण जैसे बेटे को जन्म देना चाहती है. दावा किया जा रहा है कि जेल में सजा काट रहे अन्य बंदियों से बातचीत के दौरान मुस्कान ने ये इच्छा जताई है.आपको बता दें कि यह वही मुस्कान है जिस पर अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर उसे नीले ड्रम में डालकर उसके ऊपर सीमेंट कर दिया था. मुस्कान इस समय मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बंद है. इस समय वो प्रेग्नेंट है. ऐसे में कहा जा रहा है कि वो प्रेग्नेंट हाेने के चलते जमानत पाकर जेल से बाहर आने की कोशिश कर रही.

Read more!

जेल मैनुअल के हिसाब से देखभाल

चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल मैनुअल के अनुसार गर्भवती महिला कैदियों के लिए तय की गई सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है. मुस्कान को नियमित रूप से जिला अस्पताल के डॉक्टरों और स्त्री रोग विशेषज्ञों को दिखाया जा रहा है. इसके अलावा, उसे डॉक्टरों द्वारा लिखी गई अतिरिक्त खुराक और दवाइयां भी दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि जेल में आने के बाद से मुस्कान का नशा पूरी तरह से छूट गया है, और अब उसे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

साथी बंदियों से बातचीत में कही ये बता

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी मुस्कान ने कुछ समय पहले अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी. पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद शव को टुकड़ों में कर नीले ड्रम में रखा गया और उस पर सीमेंट का घोल डालकर छिपाने की कोशिश की गई. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था. मेरठ की अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब मुस्कान और साहिल ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में राहत पाने की कोशिश की है. इसी बीच जेल में साथी बंदियों से बातचीत के दौरान मुस्कान ने कृष्ण भगवान जैसे बेटे को जन्म देने की इच्छा व्यक्त की.

यहां देखें पूरा वीडियो

ये भी पढ़ें: देवरिया: किन्नरों ने RPF इंस्पेक्टर पर किया था हमला...गिरफ्तारी के बाद जेंडर चेक हुआ तो सामने आया चौंकाने वाला सच

    follow google news