शक्ति वर्धक दवाएं, आलीशान बेड और विदेशी तेल...छांगुर बाबा की हवेली से मिली और भी कई हैरान कर देने वाली चीजें!

Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश एटीएस के हत्थे चढ़ा छांगुर बाबा उर्फ जलाउद्दीन की हवेली से पुलिस को हैरान करने वाली चीजें मिली हैं. उसके महल से पुलिस को पावर बूस्टर दवाएं, विदेशी तेल, महंगे कॉस्मेटिक्स और छिपे हुए सीक्रेट सीसीटीवी कैमरे बरामद हुए. बाबा को अवैध धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड भी बताया जा रहा है

Chhangur Baba News
छांगुर बाबा के महल के अंदर की तस्वीर आई सामने. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

न्यूज तक

• 03:29 PM • 09 Jul 2025

follow google news

Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश एटीएस के हत्थे चढ़ा छांगुर बाबा उर्फ जलाउद्दीन, अवैध धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड निकला
उत्तर प्रदेश एटीएस ने छांगुर बाबा उर्फ जलाउद्दीन को गिरफ्तार किया है, जो अवैध धर्मांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. जब पुलिस टीम ने लखनऊ स्थित उसके महलनुमा ठिकाने पर छापा मारा तो अंदर की दुनिया देखकर हर कोई दंग रह गया.

Read more!

बाबा की विदेशी ठाठ-बाट वाली जिंदगी

जिस छांगुर बाबा को अब तक एक सामान्य साधु माना जा रहा था, उसका रहन-सहन किसी विदेशी रईस से कम नहीं था. उसके आलीशान महल से पुलिस को पावर बूस्टर दवाएं, विदेशी तेल, महंगे कॉस्मेटिक्स और छिपे हुए सीक्रेट सीसीटीवी कैमरे बरामद हुए हैं.

महल में छिपे हैं कई रहस्य

छांगुर बाबा का महल बेहद आलीशान है. इसमें बड़ा सोफा सेट और एक शानदार बेड लगा है, जहां बाबा आराम फरमाता था. तलाशी के दौरान पुलिस को कई विदेशी वस्तुएं भी मिलीं, जिन पर उर्दू भाषा में ‘दुबई’ लिखा हुआ था. बताया जा रहा है कि बाबा विदेशी उत्पादों का खूब इस्तेमाल करता था.

बेडरूम से मिली शक्ति वर्धक दवाएं

बाबा के बेडरूम से शक्ति वर्धक दवाएं और मांसपेशियों को मजबूत करने वाले विदेशी तेल बरामद हुए हैं. महल में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे, जिनका कंट्रोल रूम बाबा के बेडरूम में ही मौजूद था. वह हर गतिविधि पर खुद नजर रखता था.

धर्मांतरण गिरोह का मास्टरमाइंड

ATS सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा अब तक सैकड़ों लोगों का जबरन धर्मांतरण करवा चुका है. वह लालच देकर भी धर्म बदलवाता था. दावा है कि वह उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का संचालन कर रहा था. इस मामले में अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है. ATS ने उसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है और आशंका जताई है कि यह नेटवर्क राज्य के बाहर तक फैला हो सकता है.

पुलिस कर रही है जांच

छांगुर बाबा का महल भी गिराया जा रहा है, क्योंकि यह अवैध निर्माण के दायरे में आता है. बाबा पर जबरन धर्मांतरण करवाने के आरोप हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि इस दौरान करीब 100 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है. अब पुलिस बाबा की हाई-प्रोफाइल जीवनशैली, विदेशी फंडिंग और नेटवर्क को लेकर गहराई से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: पहले सुनाई हनुमान चालीसा...फिर किया प्रेम करने का ढोंग, अब लखनऊ का राशिद लड़की पर बना रहा इस्लाम कबूल करने का दबाव

    follow google newsfollow whatsapp