Delhi Weather Alert: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को हुई साल की पहली बारिश ने यहां छाई धुंध को साफ कर दिया है. हालांकि बारिश की वजह से यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इससे सुबह शाम सिहरन बढ़ गई. वहीं, शनिवार को बारिश के बाद आसमान साफ रहा. दिन में चटक धूप देखने को मिली. इससे दिन के समय लोगों को ठंड से थोड़ा राहत महसूस हुई. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार ठंड का सितम अभी जारी है और आने वाले दिनों में तापमान में और उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वहीं, बारिश से लंबे समय बाद लोगों को दिल्ली की जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिली. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में आज और आने वाले दिनों के लिए अपडेट जारी किया है. चलिए खबर में जानते हैं कि कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम.
ADVERTISEMENT
25 जनवरी को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 25 जनवरी को दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. यहां सुबह के समय मध्यम से छिछला कोहरा देखने को मिल सकता है. इससे इन इलाकों में विजिबिलीटी प्रभावित हो सकती है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है जबकि अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
वहीं, मौसम विभाग ने नई दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, और दक्षिण पश्चिम दिल्ली सहित गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में कोहरे का छाने के साथ ही बादल भी छाए रहने की संभावना है. इन जिलों में सुबह के वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
वहीं अगर आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो IMD ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन सुबह के समय कोहरा और दिन में आंशिक बादल छाने का अनुमान जताया है. हालांकि, 27 जनवरी को मौसम एक बार फिर करवट ले सकता. उत्तर पश्चिम मध्य और पूर्वी दिल्ली के साथ साथ फरीदाबाद और गाजियाबाद जैसे जिलों में हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज चमक की भी संभावना जताई गई है.
खराब कैटेगरी में रहने के बावजूद हवा रही बेहतर
प्रदूषण की बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली में हुई बारिश के कारण राजधानी की हवा में हल्का सुधार देखने को मिला और AQI में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि हवा की क्वालिटी अभी भी खराब कैटेगरी में बनी हुई है, लेकिन पहले के मुकाबले स्थिति काफी बेहतर रही. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार शनिवार दोपहर 3 बजे तक दिल्ली में सबसे अधिक AQI विवेक विहार में दर्ज किया गया. लेकिन राहत की बात रही कि इस दौरान पूरे दिल्ली में AQI 300 से नीचे रहा. वहीं, सबसे कम AQI द्वारका में रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो सकता है. ऐसे में इससे राजधानी में प्रदूषण के स्तर में और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.
ADVERTISEMENT

