Deoria murder case: उत्तर प्रदेश मे देवरिया में एक पत्नी की बेवफाई के चक्कर में एक हंसता खेलता परिवार उजाड़ गया. मामला देवरिया के बरहज के गौरा गांव का है. यहां रामेश्वर विश्वकर्मा नामक एक शख्स की पत्नी का दिल अपने ही पड़ोस में रहने वाले प्रमोद यादव पर आ गया था. रामेश्वर को जब अपनी पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. ऐसे में उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी और परिवार को बचाने के लिए पत्नी और उसके कथित प्रेमी प्रमोद को भी खूब समझाया और दोनों को एक दूसरे से दूर रहने के लिए कहा. लेकिन प्यार में डूबे प्रमोद ने रामेश्वर की बात को अनसुना कर दिया. ऐसे में पति रामेश्वर ने इस धोखे का बदला लेने का फैसला किया.
ADVERTISEMENT
ऐसे रची कथित प्रेमी के मौत की साजिश
प्रमोद को रास्ते से हटाने के लिए रामेश्वर प्लान तैयार किया. इसमें रामेश्वर ने अपने दो दोस्तों सोनू और गोलू को शामिल कर लिया. इसके बाद रामेश्वर 12 जनवरी को ससुराल गया. यहां से वो किसी बहाने से प्रमोद को लेकर देवरिया पहुंचा. फिर गोलू राजभर के साथ ऑटो से गौरी बाजार गया. यहां पहले से ही तीसरा साथी सोनू पासवान मौजूद था. इसके बाद सभी यहां से रुद्रपुर खजुआ चौराहे पहुंचे. यहां सोनू पासवान और रामेश्वर उतर गए. उन्होंने गोलू से प्रमोद को शराब भट्टी के पास ले जाने को कहा. यहां चारों ने मिलकर शराब पी और अलाव सेंका. इसके बाद रामेश्वर और उसके साथी प्रमोद को लेकर ऑटो से बरहज की ओर निकले.
चलती ऑटो में मफलर से दबाया गला
इस बीच सुनसान रास्ता देखते ही रामेश्वर और सोनू पासवान ने अपने प्लान को अंजाम दे दिया. इस दौरान चलते ऑटो की पिछली सीट पर बैठे रामेश्वर ने अचानक अपने गले से मफलर निकाला और प्रमोद के गले में डाल दिया. एक तरफ से रामेश्वर और दूसरी तरफ से उसका दोस्त मफलर को तब तक खींचते रहे जब तक प्रमोद ने दम नहीं तोड़ दिया. प्रमोद की मौत होने के बाद आरोपियों ने शव को पकड़ी के पास सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए.
पुलिस ने क्या बताया?
वहीं मामले की जनकारी देते हुए एडिशनल एसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि 13 जनवरी को थाना मदनपुर क्षेत्र के ग्राम पकड़ी तिवारी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो रिपोर्ट में पता चला कि शख्स की गला घोंटकर हत्या की गई है. इसके बाद हत्या के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस और सर्विलांस टीम को लगाया गया. इस बीच जांच में मृतक की पहचान बरहज क्षेत्र रहने वाले प्रमोद यादव के रूप में हुई. आगे की जांच में पता चला कि इस हत्या में तीन लाेग शामिल हैं. ये सभी आपस में दोस्त थे.
एसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि रामेश्वर विश्वकर्मा की पत्नी के प्रमोद यादव के साथ अवैध संबंध थे. इस बात को लेकर उसने पत्नी को समझाया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला तो तीनों ने मिलकर प्रमोद यादव की हत्या की साजिश रची. इस मामले में पुलिस ने रामेश्वर विश्वकर्मा, सोनू पासवान और गोलू राजभर अरेस्ट कर लिया है. इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल ऑटो, मृतक का मोबाइल फोन और गला घोंटने में यूज किया गया मफलर भी बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर की अंशिका सिंह का खौफनाक कांड, युवक के हाथ से पिस्तौल छीन 'लेडी डॉन' ने सरेराह चलाई गोली
ADVERTISEMENT

