गोरखपुर की अंशिका सिंह का खौफनाक कांड, युवक के हाथ से पिस्तौल छीन 'लेडी डॉन' ने सरेराह चलाई गोली

Gorakhpur firing case: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अंशिका सिंह नाम की युवती ने सरेराह युवक से तमंचा छीनकर फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. सोशल मीडिया पर अब अंशिका को ‘लेडी डॉन’ और ‘तमंचा रानी’ कहा जा रहा है. जानिए पूरा मामला और पुलिस की कार्रवाई.

Gorakhpur firing case
अंशिका ने बीच सड़क युवक को मारी गोली
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुनकर फिल्म की स्क्रिप्ट भी फीकी लग जाए. यहां एक लड़की ने सरेआम सड़क पर न केवल युवक से तमंचा छीन लिया, बल्कि दिन-दहाड़े फायरिंग भी कर दी. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. आरोपी लड़की, जिसका नाम अंशिका सिंह बताया जा रहा है, उसकी इस दबंगई ने पूरे शहर में दहशत फैला दी है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.

बर्थडे पार्टी के दौरान शुरू हुआ विवाद

यह पूरी घटना गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के सिंघड़िया इलाके की है. मंगलवार (20 जनवरी) की शाम करीब सवा पांच बजे कुछ दोस्त एक फिजियो केयर सेंटर के पास बर्थडे मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस ग्रुप में चार लड़के और एक लड़की (अंशिका सिंह) शामिल थे. बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान ही लड़कों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि वह बीच सड़क पर हाथापाई तक पहुंच गया.

तमंचा छीना और फिर चला दी गोली

विवाद के दौरान ही एक युवक ने अपना तमंचा निकाल लिया. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, अंशिका सिंह ने निडर होकर उस युवक के हाथ से तमंचा छीन लिया. इसके बाद उसने तड़ातड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में अमिताभ निषाद नाम के एक युवक के पेट में गोली लग गई. गोली चलने की आवाज सुनते ही सड़क पर भगदड़ मच गई. घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें...

अपराध की दुनिया की 'पुरानी खिलाड़ी'?

हैरानी की बात यह है कि अंशिका सिंह का यह कोई पहला मामला नहीं है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, अंशिका सिंह पर पहले भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर उसे लेडी डॉन और तमंचा रानी जैसे नामों से पुकार रहे हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में अंशिका को एक मास्टरमाइंड के रूप में देखा जा रहा है जो बेखौफ होकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देती है.

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी अंशिका सिंह के साथ उसके कुछ दोस्तों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल हथियार (तमंचा) बरामद कर लिया गया है. पुलिस अब अन्य तथ्यों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर विवाद की असली जड़ क्या थी. गोरखपुर की यह 'तमंचा रानी' इस वक्त पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. सरेआम हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: MBBS में एडमिशन के लिए सूरज ने काटा खुद के पैर का पंजा, फिर पुलिस को किया गुमराह, लेकिन प्रेमिका ने खोल दिया राज

    follow on google news