उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला प्रेमी मोहल्ले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मरने वालों में दवा कारोबारी कमल शाक्य के पिता डॉ. गंगा सिंह शाक्य, माता श्यामा देवी, पत्नी रत्ना देवी और बेटी ज्योति शामिल हैं. इस सामूहिक हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. इसी बीच मामले का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जहां बच्चा घर के आते-जाते दिख रहा है. इसके अलावा एक चश्मदीद महिला ने यूपी तक से खास बातचीत में खौफनाक मंजर बताया है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
मासूम बच्चे ने सबसे पहले देखी लाशें
इस पूरी वारदात का खुलासा तब हुआ जब परिवार का 9 साल का बच्चा स्कूल से घर लौटा. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा बैग लेकर घर के अंदर जाता है और कुछ ही देर बाद बदहवास हालत में बाहर भागता है. उसने पड़ोस की एक महिला को बताया कि 'अम्मा, घर में कुछ हो गया है, जल्दी चलो.'
चश्मदीद महिला की आपबीती
यूपी तक से बात करते हुए उस महिला ने बताया, जिसने सबसे पहले घर के अंदर का मंजर देखा. महिला के मुताबिक:
खौफनाक मंजर: 'जब मैं बच्चे के साथ ऊपर वाले कमरे में गई, तो देखा कि हर तरफ खून फैला था. बहू रत्ना बेड पर पड़ी थी, जबकि डॉक्टर साहब और उनकी बेटी जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे.'
शांति से दिया वारदात को अंजाम: पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने चीखने-चिल्लाने या लड़ाई-झगड़े की कोई आवाज नहीं सुनी. दोपहर के समय जब लोग धूप में बाहर बैठे थे, तब घर के अंदर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया.
तैयारी में था खाना: घर की स्थिति को देखकर लग रहा था कि परिवार खाना खाने की तैयारी कर रहा था. रसोई में बर्तन पड़े थे और सब्जी व दूध खुला रखा था.
बेटा ही निकला मुख्य संदिग्ध?
इस मामले में पुलिस की शक की सुई मृतक डॉ. गंगा सिंह के बेटे कमल शाक्य पर टिकी है. पुलिस ने कमल शाक्य को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि कमल का व्यवहार मोहल्ले में काफी अलग था क्योंकि वह किसी से ज्यादा बातचीत या मेल-जोल नहीं रखता था।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
पड़ोसियों ने बताया कि परिवार में छोटी बेटी की शादी तय हो चुकी थी और फरवरी में बारात आने वाली थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस हत्याकांड ने खुशियों को मातम में बदल दिया. एटा पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है.
यह खबर भी पढ़ें: पति के सामने प्रेमी ने भरी मांग तो मुस्कुराने लगी पिंकी, 2 बच्चों की मां ने मंदिर में रचाई दूसरी शादी
ADVERTISEMENT

